trendingNow12767301
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

12वीं बोर्ड इंग्लिश के पेपर के नंबर दोबारा होंगे चेक, आखिर क्या हुई गड़बड़?

HPBOSE Class 12 Results: बोर्ड ने कहा कि जिन छात्रों के कम नंबर आए हैं, उनकी आंसर शीट की दोबारा जांच की जाएगी.

12वीं बोर्ड इंग्लिश के पेपर के नंबर दोबारा होंगे चेक, आखिर क्या हुई गड़बड़?
chetan sharma|Updated: May 21, 2025, 02:21 PM IST
Share

Class 12 Results HPBOSE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) अपनी 12वीं कक्षा के अंग्रेजी पेपर के नंबरों की दोबारा जांच करेगा. अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला पेपर के नंबरों को जोड़ने में हुई "मानवीय गलती" के बाद लिया गया है, जिसके कारण एक बार पहले भी यह पेपर रद्द हो चुका था. अब सही आंसर-की का इस्तेमाल करके नंबरों को फिर से जांचा जाएगा.

यह पेपर पहले 8 मार्च को होना था, लेकिन चंबा जिले के चौवारी के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों ने गलती से 7 मार्च को, यानी परीक्षा से एक दिन पहले, 10वीं कक्षा के बजाय 12वीं कक्षा का पेपर खोल दिया था. इस गलती के बाद पेपर को 29 मार्च के लिए फिर से निर्धारित किया गया था.

12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए थे, जिसके बाद HPBOSE को कई छात्रों से शिकायतें मिलीं, जिनके अंग्रेजी में कम नंबर आए थे.

हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन (HPGTU) और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशनों ने इस मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाया, जिसके बाद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बोर्ड को मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने के लिए कहा.

HPBOSE के सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने जांच शुरू की, जिसमें पाया गया कि "मानवीय गलती" के कारण रद्द किए गए पेपर की गलत आंसर-की अपलोड कर दी गई थी, जिससे नंबरों में गड़बड़ी हुई.

SDM Salary: अपने एरिया में डीएम जितनी ही होती है SDM की पावर, जानिए कितनी होती है सैलरी और क्या होते हैं काम

अपनी गलती मानते हुए, बोर्ड ने कहा कि जिन छात्रों के कम नंबर आए हैं, उनकी आंसर शीट की दोबारा जांच की जाएगी और जल्द ही घोषित होने वाले संशोधित रिजल्ट में केवल नंबर बढ़ाए जाएंगे, काटे नहीं जाएंगे.

खुशखबरी या झटका? CUET UG 2025 के छात्रों को इस पेपर का देना होगा दोबारा टेस्ट, जानिए वजह

Read More
{}{}