trendingNow12866752
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

China Job Crisis: चीन में भारी बेरोजगारी, युवा ऐसे फर्जी रिसर्च पेपर बनवा ले रहे कॉलेजों में एडमिशन

China Youth Unemployment: चीन में युवाओं के बीच बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. जिस कारण युवा नौकरी की तलाश छोड़ पढ़ाई की ओर रुख कर रहे हैं और इसी का फायदा कुछ एजेंसी उठा रही है. आइए आपको बताते हैं. 

China Job Crisis: चीन में भारी बेरोजगारी, युवा ऐसे फर्जी रिसर्च पेपर बनवा ले रहे कॉलेजों में एडमिशन
Deepa Mishra|Updated: Aug 04, 2025, 11:40 AM IST
Share

Job Crisis in China: भारत के बाद चीन दुनिया का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, जहां की आबादी 140 करोड़ के पार है. एक ओर चीन दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी के साथ ताकतवर देश के रूप में उभर रहा है. वहीं, दूसरी ओर वहां के युवाओं में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. अच्छे खासे पढ़े-लिखे होने के बावजूद चीनी युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. उनमें बेरोजगारी का स्तर चरम पर है, जिस कारण ज्यादातर युवा नौकरी की तलाश छोड़ पढ़ाई की ओर रुख कर रहे हैं और इसका फायदा कुछ कंपनियां उठा रही है. 

दरअसल, चीनी एजुकेशन सिस्टम में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. कुछ चीनी एजेंसी युवाओं को नकली रिसर्च पेपर बनवा कर दे रही है और इसके लिए उनसे मोटे रकम ले रही है. ये कंपनियां छात्रों को कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए उनसे पैसे लेकर, उनके नकली रिसर्च पेपर बनवाकर, उसे बड़े जर्नल्स में छपवाकर कॉलेज में छात्रों का एडमिशन सुनिश्चित करने का काम कर रही है. जिससे युवाओं का कॉलेज में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन लेने का रास्ता आसान हो जाता है.  

CCRAS में निकली बंपर वैकेंसी, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी

हालांकि, कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों का एग्जाम देना जरूरी है, लेकिन ये नकली रिसर्च पेपर छात्रों के एडमिशन को आसान बना देते हैं. बता दें, इस साल चीन के 1.2 करोड़ स्टूडेंट ग्रेजुएट होकर नौकरी की तलाश में हैं, लेकिन नौकरी नहीं मिल पाने के कारण वो पढ़ाई की ओर ही रुख कर रहे हैं और इस स्थिति का फायदा ये कंपनियां उठा रही है. वहीं, कुछ कंपनियां तो ऐसी है, जो छात्रों से ज्यादा पैसे लेकर उनके सब्जेक्ट चुनने और एग्जाम में पेपर लिखने में भी मदद करती है.

CCRAS में निकली बंपर वैकेंसी, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी

 

Read More
{}{}