IAS Farah Hussain: हर साल लाखों की संख्या में छात्र यूपीएससी की परीक्षा के लिए शामिल होते हैं. हालांकि, सेलेक्शन सिर्फ कुछ का ही हो पाता है. ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. ऐसे में इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत और खुद को पढ़ाई के प्रति समर्पित करना होता है, लेकिन ये भी सच है कि अगर लगन, आत्मविश्वास और मेहनत तो मंजिल तक पहुंचना कठिन नहीं. इस बात की सही साबित किया है फराह हुसैन ने, जिन्होंने खूबसूरती के साथ-साथ अपनी काबिलियत से हजारों युवाओं को प्रेरित किया है.
परिवार में 9 लोग हैं अधिकारी
बता दें, फराह हुसैन ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास किया है और आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार किया है. इतनी ही नहीं उनके परिवार में अधिकतर लोग पढ़ाई करके अफसर हैं. उनके घर में 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अधिकारी हैं. यानी कुल 9 लोग उच्च पदों पर हैं. ऐसे में ये दर्शाता है कि उनका पूरा परिवार पढ़ाई के प्रति कितना जागरुक और देश की सेवा में लगा हुआ है.
परिवार का मिला पूरा साथ
फराह हुसैन का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले के छोटे से गांव नावां में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था.बचपन से ही वो पढ़ाई में आगे रही हैं. इसकी वजह उनका परिवार ही है क्योंकि परिवार में पढ़ाई-लिखाई का माहौल बचपन से ही रहा है. उनके परिवार ने उन्हें कभी किया दायरे में नहीं बांधा, बल्कि आगे बढ़ने के लिे हमेशा प्रेरित किया है.
वकालत की पढ़ाई
उन्होंने ने अपनी स्कूली पढ़ाई राजस्थान के झुंझुनू में ही पूरी की. उनका सपना था कि वे डॉक्टर बनें, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता, उनका मन समाज सेवा की ओर बढ़ गया. ऐसे में वह आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई चली गईं. यहां उन्होंने लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने क्रिमिनल वकील के तौर पर काम किया, लेकिन उनका मन अभी भी कुछ अलग करने का था और यहीं से यूपीएससी का ख्याल उन्हें आया.
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
ऐसे में फराह हुसैन ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. हालांकि, पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2016 में दूसरे प्रयास में उन्होंने इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया. 26 साल की उम्र में फराह ने ऑल इंडिया रैंक 267 हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और आत्मविश्वास से आप किसी भी मंजिल तक पहुंच सकते हैं.
TOP 10 MBA colleges in India: ये हैं देश के टॉप MBA कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो करोड़ों का पैकेज पक्का!