Hotel Knowledge: ऐसा कई बार होता है कि हम जब बाहर जाते हैं तो कोई ना कोई छोटी-मोटी चीजें जल्दबाजी में घर पर ही भूल जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता कुछ चीजें तो आपको होटल जाकर फ्री में भी मिल सकती है. जी हां, अगर आपको इसके बारे में पहले नहीं जानकारी थी तो इस खबर में जानिए आप होटल से क्या-क्या चीजे जरूरत के हिसाब से मांग सकते हैं.
इन चीजों को होटल स्टाफ से मांग सकते हैं
अगर आप टूथब्रश, टूथपेस्ट, कंघी, नहाने का साबुन, टॉवेल आदि भूल गए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि ज्यादातर होटल चाहे वो बड़े हों या फिर छोटे, ये सारी चीजें गेस्ट को फ्री में दे देते हैं या ये भी हो सकता है कि ये चीजें आपको पहले से ही कमरे में मिल जाए. अगर आपको ये ना मिले तो आप होटल रिसेप्शन पर फोन करके मांग सकते हैं.
मोबाइल चार्जर
इन सबके अलावा अगर आप मोबाइल का चार्जर भूल गए हैं, तो ये भी आपको होटल में मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल और चार्जर होता है. ऐसे में होटल में बात करके आप कुछ समय के लिए चार्जर मांग सकते हैं.
मेडिसिन या फर्स्ट एड
वहीं, अगर आपको किसी दवा की जरूरत है या फिर किसी को कोई चोट लग गई हो तो भी आप होटल से मदद ले सकते हैं. ज्यादातर होटलों में मेडिसिन और फर्स्ट एड अवेलेबल होते हैं. इसके अलावा कोई और दवा चाहिए तो आप उनसे कहकर बाहर मेडिकल से भी खरीद सकते हैं.
टॉवल या चादर
अगर आपको टॉवल या फिर किसी कपड़े की जरूरत है तो भी आप होटल स्टाफ से बात करके मांग सकते हैं. साथ ही आप आयरन या फिर पानी गर्म करने के लिए केटली भी मांग सकते हैं. कई होटलों में लॉन्ड्री सर्विस भी दी जाती है.