Student Visa in America: अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, अमेरिकी दूतावास ने सख्त चेतावनी जारी की है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया. वॉर्निंग में कहा गया कि अगर कोई छात्र किसी को बताए क्लास अटेंड नहीं करते हैं या फिर पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं तो उनका स्टूडेंट वीजा रद्द कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं भविष्य में यूएस वीजा भी नहीं मिलेगा. ऐसे में इस चेतावनी के बाद स्टूडेंट्स परेशान हैं.
If you drop out, skip classes, or leave your program of study without informing your school, your student visa may be revoked, and you may lose eligibility for future U.S. visas. Always adhere to the terms of your visa and maintain your student status to avoid any issues. pic.twitter.com/34wJ7nkip0
— U.S. Embassy India (USAndIndia) May 27, 2025
अमेरिकी दूतावास की ये एडवाइजरी उन तमाम छात्रों के लिए है, जो हर साल अमेरिका में हायर एजुकेशन के लिए जाते हैं. एम्बेसी की तरफ से जारी एडवाइजरी में इस बात पर जोर दिया गया कि स्टूडेंट्स पढ़ाई के दौरान अगर नहीं इन गलतियों को करते हैं तो उन्हें इसके लिए भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
एम्बेसी की ओर से जारी पोस्ट में लिखा गया कि ड्रॉप आउट, क्लास बंक करना या फिर स्कूल को बताए बिना ही अपने प्रोग्राम को कोई छात्र छोड़ देता है तो स्टूडेंट्स का वीजा कैंसिल किया जा सकता है. साथ ही आपको भविष्य में भी अमेरिका वीजा नहीं दिया जाएगा. साथ ही छात्रों को सलाह देते हुए आगे कहा, किसी भी समस्या से बचने के लिए हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और अपना स्टूडेंट स्टेटस बनाए रखें.