trendingNow12775696
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

अगर कर दी ये गलती तो कैंसिल हो सकता है वीजा! अमेरिका ने भारतीय छात्रों को दी वॉर्निंग

US Embassy Warning: अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को चेतावनी देते हुए पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया कि क्लास अटेंड नहीं करने पर वीजा कैंसिल हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

अगर कर दी ये गलती तो कैंसिल हो सकता है वीजा! अमेरिका ने भारतीय छात्रों को दी वॉर्निंग
Muskan Chaurasia|Updated: May 27, 2025, 07:37 PM IST
Share

Student Visa in America: अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, अमेरिकी दूतावास ने सख्त चेतावनी जारी की है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया गया. वॉर्निंग में कहा गया कि अगर कोई छात्र किसी को बताए क्लास अटेंड नहीं करते हैं या फिर पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं तो उनका स्टूडेंट वीजा रद्द कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं भविष्य में यूएस वीजा भी नहीं मिलेगा. ऐसे में इस चेतावनी के बाद स्टूडेंट्स परेशान हैं. 

अमेरिकी दूतावास की ये एडवाइजरी उन तमाम छात्रों के लिए है, जो हर साल अमेरिका में हायर एजुकेशन के लिए जाते हैं. एम्बेसी की तरफ से जारी एडवाइजरी में इस बात पर जोर दिया गया कि स्टूडेंट्स पढ़ाई के दौरान अगर नहीं इन गलतियों को करते हैं तो उन्हें इसके लिए भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. 

एम्बेसी की ओर से जारी पोस्ट में लिखा गया कि ड्रॉप आउट, क्लास बंक करना या फिर स्कूल को बताए बिना ही अपने प्रोग्राम को कोई छात्र छोड़ देता है तो स्टूडेंट्स का वीजा कैंसिल किया जा सकता है. साथ ही आपको भविष्य में भी अमेरिका वीजा नहीं दिया जाएगा. साथ ही छात्रों को सलाह देते हुए आगे कहा, किसी भी समस्या से बचने के लिए हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और अपना स्टूडेंट स्टेटस बनाए रखें. 

सैलरी में सीधे 9 गुना छलांग! एक साल में 5.5 से 45 लाख हो गई CTC, लोगों ने लगा दी सवालों की लाइन..पूछा कैसे?   

Read More
{}{}