trendingNow12866070पेड़ लगाओ,ग्रेजुएट बनो; डिग्री चाहिए तो लगाने होंगे 10 पौधे! सरकार का पर्यावरण फ्रेंडली नियम
Graduation Degree: अगर आपको चाहिए ग्रेजुएशन की डिग्री तो पहले 10 पौधे लगाने होंगे. जानें इस अनोखे नियम की कहानी.
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 03, 2025, 07:11 PM IST
- Philippines Graduation Degree: अगर आपसे कोई ये कहे कि आपको ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए 10 पेड़ लगाने होंगे, तो आपको पहले जरूर शॉक लगेगा, लेकिन ये सच है. चलिए आपको बताते हैं क्या पूरी बात..दरअसल पेड़ों की घटती संख्या को देखते हुए एक देश में अनोखा नियम बनाया गया है जहां ग्रेजुएशन की डिग्री पाने के लिए छात्रों को कम से कम 10 पेड़ लगाना जरूरी है.
- आने वाले पीढ़ियों को मिलेगा लाभ : ऐसा इसलिए भी किया गया है कि ताकि युवा पीढ़ी पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण को लेकर भी जागरुक बनें. बता दें, इस अनोखे नियम के तहत कोई भी छात्र को यूनिवर्सिटी की डिग्री तब मिलेगी जब वह पौधारोपण करेंगे. ऐसा होने से हर साल हजारों की संख्या में नए पेड़ लगेंगे और आने वाले पीढ़ियों को लाभ मिलेगा.
- लगाने होंगे 10 पेड़ : अब चलिए जानते हैं कहां है ऐसा नियम.वैसे अलग-अलग देशों में अपने-अपने नियम हैं, लेकिन अगर आप फिलीपींस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सिर्फ परीक्षा ही नहीं पास करनी है बल्कि 10 पेड़ भी लगाने होंगे. वहां की सरकार ने अनोखा कानून बनाया है, जिसके तहत हर छात्र को पौधारोपण करना जरूरी है.
- क्या है नियम: जानकारी के लिए बता दें, फिलीपींस की संसद ने साल 2019 में 'Graduation Legacy for the Environment Act' को सर्वसम्मति से पास किया था जिसके बाद से छात्रों को ग्रेजुएशन या फिर आगे की पढ़ाई के लिए पहले कम से कम 10 पेड़ लगाने होंगे.