trendingNow12632848
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Top Placement: इस कॉलेज के स्टूडेंट को मिला 2.20 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट, चाहें तो आप भी ले सकते हैं एडमिशन

Top Placement: कैंपस में हुए प्लेसमेंट में उद्योग जगत की दिग्गज कंपनियों ने हिस्सा लिया. प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान आईटी कंपनियां, कंसल्टिंग फाइनेंस और कोर इंजीनियरिंग सेक्टर मौजूद रहे.

Top Placement: इस कॉलेज के स्टूडेंट को मिला 2.20 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट, चाहें तो आप भी ले सकते हैं एडमिशन
chetan sharma|Updated: Feb 05, 2025, 02:27 PM IST
Share

IIT BHU 2.20 crore Package Placement: पढ़ाई करने के लिए हम बेस्ट कॉलेज का सेलेक्शन करते हैं. ताकि आगे चलकर जब वहां से निकलें तो किसी जॉब के साथ हों या फिर अच्छे करियर के लिए कोई दूसरा ऑप्शन हो. आज हम आपको ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं जिसने प्लेसमेंट के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अगर आप चाहें तो आप भी यहां एडमिशन ले सकते हैं. इसमें एडमिशन लेने का एक प्रोसेस है जिसे फॉलो करना होगा.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT BHU) ने प्लेसमेंट के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. संस्थान ने 2.20 करोड़ रुपये हर साल का सबसे ज्यादा पैकेज का आकड़ा हासिल किया है. पिछला रिकॉर्ड साल 2021 में 2.15 करोड़ रुपये का था. इस आंकड़े के साथ, यह पिछले 10 साल में IIT BHU का बेस्ट प्रदर्शन माना जा रहा है.

इसके अलावा 1128 स्टूडेंट्स को नौकरी और 424 को इंटर्नशिप भी मिली. औसत पैकेज में भी उछाल आया और औसत पैकेज 22.80 लाख रुपये सालाना तक पहुंच गया. आईआईटी बीएचयू के निदेशक ने संस्थान की शानदार पैकेज हासिल करने की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए इस साल के प्लेसमेंट रिजल्ट के बारे में भी बात की, जहां उन्होंने इंडस्ट्री के लिए प्रोफेशनल्स को तैयार करने वाले एक प्रमुख संस्थान के रूप में आईआईटी बीएचयू के स्टेट्स के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, "हमारे स्टूडेंट्स की प्रतिभा और एजुकेशनल एंड रिसर्च एक्सीलेंसी के प्रति संस्थान का कमिटमेंट टॉप लेवल के रिक्रूटर्स को अटरेक्ट करता रहता है." कैंपस में हुए प्लेसमेंट में उद्योग जगत की दिग्गज कंपनियों ने हिस्सा लिया. प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान आईटी कंपनियां, कंसल्टिंग फाइनेंस और कोर इंजीनियरिंग सेक्टर मौजूद रहे.

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा स्टील, अमेजन, डेटा ब्रिक्स, आईटीसी, सैमसंग, ओरेकल, वॉलमार्ट और क्वालकॉम समेत लगभग 350 कंपनियां 2024 के प्लेसमेंट अभियान को कवर कर रही हैं.

हाल के सालों में प्लेसमेंट रिकॉर्ड:

  • 2024-25: 2.20 करोड़

  • 2023-24: 1.68 करोड़

  • 2022-23: 1,20 करोड़

  • 2021-22: 2.15 करोड़

RBI Recruitment 2025: रिजर्व बैंक में इन पदों पर निकली हैं बंपर भर्ती, जानिए आपके लिए कौनसी है फिट

आईआईटी-बीएचयू के 11 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट मिला है. आईआईटी बीएचयू के निदेशक ने आगे कहा कि संस्थान एकेडमिक एक्सीलेंस और इंडस्ट्री पार्टनरशिप हासिल करने के लिए कमिटेड है, जो सुनिश्चित करता है कि स्टूडेंट्स को शानदार कैरियर के मौके मिलें. वर्तमान प्लेसमेंट सीजन जारी है, तथा संस्थान को आने वाले महीनों में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल होने की उम्मीद है.

UPSC 2023 के वो टॉपर जिन्होंने छोड़ दिया IAS बनने का ऑफर, अब क्या कर रहे?

Read More
{}{}