IIT-JEE Advanced: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने आज, 17 जुलाई 2025 को JEE Advanced 2025 के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार jeeadv.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करके इन स्कोरकार्ड को देख सकते हैं. स्कोरकार्ड में सब्जेक्ट-वाइज डिटेल मार्क्स, 360 में से कुल स्कोर, क्वालीफाइंग स्टेटस (पास या फेल) और कैटेगरी-वाइज (श्रेणी के अनुसार) जानकारी शामिल है.
इस साल, ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 IIT दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने हासिल की है, जिन्होंने 360 में से 332 नंबर प्राप्त किए हैं. लड़कियों में देवदत्त माझी ने टॉप किया है.
इसके अलावा, बुधवार को JoSAA (ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी) के छठे राउंड का सीट अलॉटमेंट भी घोषित कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स को छठे राउंड में पहली बार सीट मिली है, उन्हें 20 जुलाई 2025 (रविवार) शाम 5 बजे तक सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और फीस जमा करनी होगी.
JEE Advanced 2025 का स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले, JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "JEE Advanced 2025 Scorecard" वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
JEE Advanced 2025 scorecard Direct download link
ये ऑटो ड्राइवर 7 भाषाएं बोलता है, डबल MA, MNC में काम किया, तब बनना चाहता था IAS अफसर...