IIT Madras BTech New Courses: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने आगामी एकेडमिक ईयर 2025-2026 के लिए दो नए अंडरग्रेजुएट बीटेक कोर्स शुरू किए हैं. इन दोनों कोर्स को एप्लाइड मैकेनिक्स और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के माध्यम से पेश किया गया है. बता दें, जेईई एडवांस्ड 2025 पास करने वाले छात्र ही आगामी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JOSAA) काउंसलिंग में इन दो नए बीटेक कोर्स में से किसी एक कोर्स को चुन सकते हैं. प्रत्येक नए बीटेक कोर्स में कुल छात्रों की संख्या 40 होगी. इससे ज्यादा कैंडिडेट्स को जगह नहीं मिलेगी. बीटेक में शामिल हुए दो नए कोर्स में पहला कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिक्स और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग है.
कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिक्स
आईआईटी मद्रास के यूजी बीटेक कोर्स में शामिल हुआ पहला कोर्स कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिक्स है, जिसका कोड 412U है. इस कोर्स की अवधि चार साल होगी और फोकस डिजिटल इंजीनियरिंग पर होगा, जहां छात्रों को फिजिकल सिस्टम कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया जाएगा. कोर्स में इंजीनियरिंग की पारंपरिक नॉलेज को मॉडर्न कंप्यूटर टूल्स के साथ जोड़कर पढ़ाया जाएगा. इस कार्यक्रम में कंप्यूटेशनल मैथड्स, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, हाई परफॉर्मेंस कम्प्यूटिंग, सॉलिड और फ्लुइड मैकेनिक्स, कोर्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (सर्किट्स, सिग्नल्स और एम्बेडेड सिस्टम्स), मटेरियल साइंस और डायनेमिक्स में बेसिक ट्रेनिंग और शिक्षा दी जाएगी.
इस राज्य में अब स्टूडेंट्स पढ़ेंगे रोबॉटिक्स, एजुकेशन में आएगी क्रांति
इंस्ट्रूमेंटेशन एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
आईआईटी मद्रास के यूजी बीटेक कोर्स में शामिल हुआ दूसरा कोर्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग है. इस कोर्स का कोड 412V है. चार साल चलने वाली इस इंजीनियरिंग कोर्स में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इंस्ट्रूमेंटेशन में मजबूत आधारों के साथ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के बेसिक को एक साथ करने वाले मेडिकल उपकरणों को विकसित करने में तैयार किया जाएगा. इस कोर्स में बेसिक इंजीनियरिंग कोर्स के साथ इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), एआई, वेब-सक्षम मेडिकल टेक्नोलॉजी और आधुनिक एप्लिकेशन-आधारित विषय शामिल होगा.
CISF हेड कांस्टेबल के 403 पदों पर निकली भर्ती, आज से शुरू हुआ आवेदन, ऐसे करें अप्लाई