Weather Alert: मौसम को लेकर अक्सर हम सभी को सुनने, पढ़ने या देखने को मिलता है कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस अलर्ट के क्या मतलब होते हैं या मौसम विभाग कितने तरह के अलर्ट जारी करता है. अगर नहीं तो आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कैसे आईएमडी मौसम की जानकारी एकत्र करता है और फिर अलर्ट जारी करता है.
आईएमडी लोगों को करता है सतर्क
भारी बारिश हो, हीटवेव या फिर कोई तूफान आने का संकेत.. मौसम विभाग हमें इसको लेकर पहले ही चेतावनी देता है. आईएमडी लोगों को पहले से सतर्क करने के लिए ये अलर्ट जारी करता है. इन अलर्ट का मतलब है लोगों को पहले से समय रहते सावधान करना. ताकि वे किसी भी तरह के मौसम से जुड़ी परेशानी से अपना बचाव कर सके.
कैसे IMD जारी करता है अलर्ट?
1. भारतीय मौसम विभाग मौसम का हाल जानने के लिए कई तरह के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है.
2. बिजली, हवा की दिशा, स्पीड और गरज को ट्रैक करने के लिए डॉपलर रडार का इस्तेमाल किया जाता है.
3. आसमान में बादलों की स्थिती, चक्रवात और बारिश का अंदाजा लगाने के लिए उपग्रह का यूज होता है.
3. मौसम के गुब्बारे होते हैं जो आसमान में जाकर ऊपर की हवा और तापमान का डेटा भेजते हैं.
4. वहीं, जमीन से तापमान, हवा का दबाव और गति की जानकारी के लिए स्वचालित मौसम स्टेशन का इस्तेमाल किया जाता है.
5. कंम्यूटर मॉडल के जरिए ही आने वाले मौसम का अनुमान लगाया जाता है.
GK Quiz: वो कौन सा शहर है जो मछली के आकार का है?
जानें क्या है मौसम अलर्ट के अलग-अलग रंग और उनके मतलब?
मौसम विभाग तीन तरह के अलर्ट जारी करता है. इसमें येली, ऑरेंज और रेड अलर्ट शामिल हैं. अब जानिए क्या हैं इन तीनों के मतलब.
येलो अलर्ट- मौसम विभाग येलो अलर्ट तब जारी करता है, जब मौसम का हल्का असर है. चाहें वो धूप के लिए हो, बारिश या फिर ठंड.
ऑरेंज अलर्ट- वहीं, मौसम के खराब हो जाने पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. इसका मतलब होता है कि आपको चेतावनी दी जा रही है कि घर से बाहर निकलने से पहले थोड़ा सोच लें. हो सकता है कि आने वाले समय में मौसम ज्यादा बिगड़ सकता है.
रेड अलर्ट- रेड अलर्ट मौसम विभाग तब जारी करता है. जब मौसम ज्यादा खराब होने की संभावना हो. जैसे कि भारी भारिश, लैंडस्लाइड, तूफान, बादल फाटना आदि रेड अलर्ट में शामिल है. इस अलर्ट का मतलब है कि लोगों को जान-माल का नुकसान हो सकता है. ऐसे में अलर्ट जारी होने से लोग सतर्क हो जाएंगे और अपना बचाव कर पाएंगे.