trendingNow12750723
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Fighter Jet vs Missile: फाइटर जेट और मिसाइल में क्या होता है अंतर?

Fighter Jet vs Missile: क्या आपको पता फाइटर जेट और मिसाइल में क्या अंतर होता है? अगर नहीं तो पढ़ें ये खबर..

Fighter Jet vs Missile: फाइटर जेट और मिसाइल में क्या होता है अंतर?
Muskan Chaurasia|Updated: May 09, 2025, 08:24 PM IST
Share

Difference Between Fighter Jet and Missile: फाइटर जेट और मिसाइल दोनों ही देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों में क्या अंतर होता हैं और दोनों कैसे काम करते हैं. अगर आप नहीं जानते इस सवाल का जवाब तो चलिए आपको इसका जवाब बताते हैं. 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर देश में हाई अलर्ट है. वहीं, सीमावर्ती क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज भी 11 मई तक बंद कर दिए हैं. इस दौरान जब दोनों के बीच हमले हो रहे हैं तो फाइटर जेट और मिसाइल की चर्चा तेज हो गई है. बता दें, फाइटर जेट में इंसानी दिमाग होता है जबकि मिसाइल पूरी तरह से तकनीक पर आधरित है. 

फाइटर जेट क्या होता है?
फाइटर जेट यानी लड़ाकू विमान. फाइटर जेट एक ऐसा विमान होता है जिसे हवा में उड़ते हुए दुश्मन के विमानों या ठिकानों पर हमला करने के लिए बनाया जाता है. ये जेट काफी हाई स्पीड से उड़ सकता और दुश्मनों के हमले से बचते हुए हमला करने में भी सक्षम होता है. 

CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाई दे Error, तो Digilocker और उमंग ऐप से ऐसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक

फाइटर जेट को फाइटर पायलट उड़ाता है. इसकी स्पीड करीब 2000 से 3000 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. इन जेट से मिसाइल, बम या गन फायर किए जा सकते हैं. हमारे देश के पास राफेल, सुखोई और तेजस जैसे फाइटर जेट हैं.   

मिसाइल क्या होती है?
मिसाइल एक गाइडेड हथियार की तरह है, जो जमीन, हवा या पानी से छोड़ी जा सकता है. इसका मकसद सीधा निशाना लगाकर दुश्मनों के ठिकानों को बर्बाद करना होता है. बता दें, मिसाइलें कमांड से उड़ाई जाती हैं और इसे कंट्रोल या प्रोग्राम किया जाता है. यानी की ये पायलय से नहीं बल्कि ऑटोमेटिक होती है. मिसाइल अधिक दूरी तक मारने की क्षमता रखती है. हमारे देश में ब्रह्मोस, अग्नि, पृथ्वी जैसी मिसाइलें हैं. 

Read More
{}{}