trendingNow12843278
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Most Educated IAS: ये हैं भारत के सबसे पढ़े-लिखे IAS, जिन्होंने 2 बार क्रैक किया UPSC, आज भी कायम है सबसे ज्यादा डिग्रियों का रिकॉर्ड

India Most Educated IAS: देश के सबसे पढ़े-लिखे IAS डॉ. श्रीकांत जिचकर ने 2 बार यूपीएससी क्रैक किया था. उन्होंने 40 से अधिक यूनिवर्सिटी के एग्जाम पास किए थे और उनके पास 20 डिग्रियों को हासिल करने का रिकॉर्ड था, जो आज भी कायम है.   

Most Educated IAS: ये हैं भारत के सबसे पढ़े-लिखे IAS, जिन्होंने 2 बार क्रैक किया UPSC, आज भी कायम है सबसे ज्यादा डिग्रियों का रिकॉर्ड
Deepa Mishra|Updated: Jul 16, 2025, 11:51 PM IST
Share

Most Educated IAS Of India: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट्स प्रयास करते हैं. जिसमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं. कई कैंडिडेट तो सालों साल प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको देश के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे IAS के बारे में बताते हैं. जिन्होंने 2 बार यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. वे  40 से अधिक यूनिवर्सिटी के एग्जाम पास किए थे और उनके पास 20 डिग्रियों को हासिल करने का रिकॉर्ड था, जो आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. आज भी उन्हें भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे व्यक्ति के रूप में जाना जाता था. 

IAS डॉ. श्रीकांत जिचकर 
हम बात कर रहे हैं आईएएस डॉ. श्रीकांत जिचकर  (Dr. Shrikant Jichkar) की, जिनका जन्म 14 सितंबर, 1954 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले में स्थित शहर काटोल में हुआ था. श्रीकांत जिचकर बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली छात्र थे. उनकी डिग्रियां देखकर लोग हैरान रह जाते थे. यही वजह है कि उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स (Limca Book of Records) में दर्ज है. 

UPSC Interview Questions: किस अंग को RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है?

2 बार क्रैक किया UPSC
श्रीकांत जिचकर ने साल 1978 में UPSC सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक किया और उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के रूप में हुआ. हालांकि, IAS अधिकारी बनने के लिए उन्होंने साल 1980 में दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी और सफलता हासिल करने के साथ वो आईएएस के लिए चुने गए, लेकिन कुछ ही समय बाद राजनीति में प्रवेश करने के लिए उन्होंने IAS के पद से इस्तीफा दे दिया. 

दिनभर चलाए खच्चर, रातभर की पढ़ाई, सामान ढोने वाले के बेटे ने IIT परीक्षा क्रैक कर...

सबसे युवा MLA
डॉ. श्रीकांत जिचकर महज 26 साल की उम्र में देश के सबसे युवा विधायक (MLA) बने. बाद में वो मंत्री भी बने. साल 2004 में एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया, लेकिन उनका जीवन आज भी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है. आज भी उन्हें देश के सबसे शिक्षित व्यक्ति और IAS अधिकारी माना जाता है.

दिनभर चलाए खच्चर, रातभर की पढ़ाई, सामान ढोने वाले के बेटे ने IIT परीक्षा क्रैक कर...

 

Read More
{}{}