trendingNow12795021
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: कौन हैं इंडिगो की पूर्व एयर होस्टेस खुशबू प्रधान? सपने पूरे करने के लिए छोड़ी नौकरी, अब उड़ाएंगी विमान!

Who is Khushboo Pradhan:  इंडिगो एयरलाइंस की पूर्व एयर होस्टेस ने छह साल नौकरी करने के बाद उसे छोड़ पायलट बनने का फैसला लिया. कई चुनौतियों को पार कर सफलता हासिल की. चलिए हम आपको उनकी प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताते हैं.   

कौन हैं इंडिगो की पूर्व एयर होस्टेस खुशबू प्रधान?
कौन हैं इंडिगो की पूर्व एयर होस्टेस खुशबू प्रधान?
Deepa Mishra|Updated: Jun 10, 2025, 06:48 PM IST
Share

Khushboo Pradhan Success Story: सपने देखना जितना आसान होता है, उसके बिल्कुल विपरीत उन सपनों को पूरा करना काफी मुश्किल होता है. जीवन में कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश बहुतों के मन में होती हैं, लेकिन कुछ ही अपने सपने को पूरा करने का जुनून रखते हैं. सपने को पूरा करने का सफर और भी मुश्किल हो जाता है, जब आपको उसके लिए अच्छी सैलरी वाली स्थाई नौकरी छोड़नी पड़ी. ऐसे में चलिए हम आपको खुशबू प्रधान के बारे में बताते हैं, जो पहले इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस के रूप में काम करती थी. उन्होंने छह सालों तक एयर होस्टेस के रूप में काम किया. इसके बाद अपने अंदर के सपने को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़ पायलट बनने का फैसला लिया. आइए हम आपको उनकी प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताते हैं कि कैसे उन्होंने सालों की कड़ी मेहनत और धैर्य के बाद अपने सपने को पूरा किया और पायलट बन लोगों के सामने एक मिसाल पेश किया. 

इंस्टाग्राम वायरल पोस्ट 
दरअसल, हाल ही में खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एयर होस्टेस के रूप में काम करने से लेकर पायलट की सीट पर बैठने तक का सफर दिखाया है. खुशबू के वीडियो की शुरुआत एयर होस्टेस के दिनों से होती है और पायलट के पोशाक पहनने पर खत्म होती है. उनका ये पोस्वट काफी वायरल हो रहा है. वहीं, खुशबू ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा मेरे सपने को पूरा करने के सफर में परिवार वालों ने बहुत साथ दिया. उन्होंने हर कदम पर उन्हें समझा, हौसला दिया और सपने को हकीकत में बदलने में मदद किया. बता दें, खुशबू के पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वो इनके हौसले और सफलता की तारीफ कर रहे हैं.

GK Quiz: ये है दुनिया का अनोखा ऐसा पेड़, जिसे काटने पर निकलता है इंसानों जैसा खून

काफी महंगी है पायलट की पढ़ाई
खुशबू ने सालों इंतजार, कड़ी मेहनत, धैर्य और निरंतर परिश्रम के बलबूते अपने सपने को पूरा किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा पायलट बनने में बहुत पैसे खर्च होते हैं. छह साल नौकरी करने के बाद भी उनकी सेविंग पायलट की पढ़ाई के लिए पर्याप्त नहीं थी. जिस वजह से उन्होंने ग्राउंड स्कूल के हिस्से का खर्च खुद उठाया और बाकी का खर्च उनके परिवार वालें और पति ने उठाया. उन्होंने बताया अगर कोई कैडेट प्रोग्राम के जरिए पायलट की पढ़ाई करता है, तो कुल खर्च 1.35 करोड़ रुपये के पार जा सकती है. इसमें फ्लाइट टिकट, मेडिकल चेकअप, परीक्षा और आवेदन शुल्क, ग्राउंड स्कूल ट्रेनिंग फीस, पायलट ट्रेनिंग के दौरान रहने और खाने का खर्च. इसके साथ ही इसमें मेडिकल बीमा भी शामिल है. 

भारत में कितने प्रकार की होती हैं गाड़ियों की नंबर प्लेट, किस रंग का मतलब क्या?

Read More
{}{}