trendingNow12849872
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: 20 की उम्र में 72 लाख सैलरी, NEET-UPSC में फेल हुई लड़की ने ऐसे बदली अपनी किस्मत, बनी Rolls Royce की सबसे यंग एम्प्लॉई

Inspirational Success Story: नीट और यूपीएससी में असफलता मिलने के बाद कर्नाटक की ऋतुपर्णा के.एस ने इंजीनियरिंग में बढ़ती रुचि के दम पर अपनी किस्मत बदली. आज वो महज 20 साल की उम्र में Rolls Royce में सालाना 72.3 लाख रुपये की नौकरी कर रही है.   

Success Story: 20 की उम्र में 72 लाख सैलरी, NEET-UPSC में फेल हुई लड़की ने ऐसे बदली अपनी किस्मत, बनी Rolls Royce की सबसे यंग एम्प्लॉई
Deepa Mishra|Updated: Jul 21, 2025, 10:39 PM IST
Share

Rithuparna K.S Success Story: कहते हैं न असफलता, सफलता की राह में एक महत्वपूर्ण सीढ़ी होती है. सफलता की राह में मिली हर असफलता व्यक्ति को कुछ सिखाती है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. कुछ ऐसी ही कहानी है कर्नाटक की ऋतुपर्णा के.एस की. जिन्होंने नीट में असफल होने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू करने का फैसला लिया, लेकिन इंजीनियरिंग के कारण यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी छोड़ दी और एक नई दिशा की तरफ अपना कदम उठाया. इसी का परिणाम रहा कि उन्हें बहुत ही छोटी उम्र में Rolls Royce से 72.3 लाख सालाना पैकेज वाला नौकली मिला और वो कंपनी की सबसे युवा कर्मचारी बनी. आइए हम आपको उनकी असफलता से सफलता हासिल करने की जर्नी के बारे में बताते हैं. 

एक पेड़ पर 10 पक्षी हैं और शिकारी ने 1 को मार दिया,अब पेड़ पर कितने पक्षी बचे होंगे?

ऋतुपर्णा के.एस 
ऋतुपर्णा के.एस (Rithuparna KS) मूल रूप से कर्नाटक के तीर्थहल्ली तालुका के एक छोटे से गांव कोडूर की रहने वाली है. ऋतुपर्णा ने स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद नीट की परीक्षा दी थी, लेकिन अच्छी रैंक नहीं आने के कारण उन्हें सरकारी कॉलेज नहीं मिल पाई. इसके बाद उन्होंने UPSC सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला लिया, लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने इंजीनियरिंग की ओर रुख किया और साल 2022 में CET के जरिए सह्याद्रि कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, मैंगलोर में रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया. 

भारत की पहली महिला डॉक्टर कौन थीं, जिन्होंने छोटी उम्र में बनाया बड़ा कीर्तिमान 

ऑटोमेशन और रोबोटिक्स में रुचि
इंजीनियरिंग के दौरान ऑटोमेशन में दिलचस्पी ने उन्हें रोबोटिक्स की ओर खींचा. उन्होंने अपने सीनियर और शिक्षकों से प्रेरणा लेते हुए, कुछ ऐसे प्रोजेक्ट किए जो किसानों के लिए काफी मददगार साबित हुआ. इसके लिए उन्हें और उनकी टीम को गोवा में आयोजित INEX इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में गोल्ड और सिल्वर मेडल मिला. इस प्रतियोगिता में कई विदेशी कंपनियां भी शामिल थी. जहां सभी ऋतुपर्णा और उनकी टीम के इनोवेशन से काफी खुश थे. 

Rolls Royce में इंटर्नशिप 
पढ़ाई पूरी करने के बाद ऋतुपर्णा ने Rolls Royce में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया, लेकिन पहले कंपनी ने उन्हें मना कर दिया. उनका कहना था कि वह दिए गए समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं कर सकेंगी, लेकिन इसके बाद भी ऋतुपर्णा ने उनसे अपने आप को साबित करने का एक मौका मांगा. कंपनी ने उनकी बात सुनकर उन्हें एक टास्क 1 महीने में पूरा करने का टारगेट दिया. जिसे ऋतुपर्णा ने सिर्फ एक सप्ताह में पूरा कर दिखाया. उनकी इस परफॉर्मेंस से कंपनी काफी प्रभावित हुए और ऐसे उन्हें Rolls Royce में इंटर्नशिप मिली. 

स्कूलों में एंट्री से एग्जिट पॉइंट्स तक लगाने होंगे CCTV कैमरे, सीबीएसई का बड़ा ऐलान

सबसे युवा कर्मचारी 
Rolls Royce में इंटर्नशिप के दौरान ऋतुपर्णा को और भी कठिन कार्य दिए गए. कई महीने की कड़ी मेहनत और काम के प्रति उनकी काबिलियत को देखने के बाद कंपनी ने उन्हें दिसंबर 2024 में 39.6 लाख रुपये सलाना का प्री-प्लेसमेंट पैकेज दिया. इसके बाद उनकी मेहनत और हुनर को देखते हुए कंपनी ने अप्रैल 2025 में उनकी सैलरी को 39.6 लाख से बढ़ाकर 72.3 लाख रुपये सालाना कर दिया. इसी के साथ वो कंपनी में काम करने वाली सबसे युवा कर्मचारी भी बन गई. 

UGC NET जून एग्जाम का रिजल्ट जारी, यहां ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Read More
{}{}