General Knowledge: भारत विरासत, परंपरा, संस्कृति, धर्म और इतिहास को लेकर हमेशा से जाना जाता है. यहां की संपन्नता और समृद्धि के कारण ही अंग्रेजों ने इसे अपना निशाना बनाया. यही वजह है अंग्रेजों ने 200 सालों तक यहां राज किया, लेकिन क्या आपको पता है देश में एक ऐसा इकलौता राज्य है जो कभी अंग्रेजों और मुगलों का गुलाम नहीं बना. अगर नहीं पता तो चलिए इस खबर में आपको बताते हैं.
जानें इतिहास
भारत पहले मुगल साम्राज्य के अधीन रहा. इसके बाद फिर अंग्रजों ने यहां शासन किया. मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने 1526 में की थी. वहीं, 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश राज ने मुगल साम्राज्य को समाप्त कर दिया. वहीं, 18वीं शताब्दी में मुगल साम्राज्य का पतन शुरू हो गया और देश का नियंत्रण अंग्रेजों के हाथों में आ गया. अंग्रेजों का शासन 1858 से शुरू होकर 1947 तक चला.
अंग्रेजों ने भारतीयों पर खूब प्रताड़ना किया, कई मौते हुईं, ना जानें कितने लोगों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया लेकिन देश का एक राज्य ऐसा भी है जहां राज करना उनका सपना रह गया. वे कभी इस राज्य को अपना गुलाम नहीं बना पाए.
ये है वजह
हम बात कर रहे हैं समंदर से घिरे हुए बेहद खूबसूरत राज्य गोवा की. ये पहले भी खूबसूरत था और आज भी, लेकिन ये कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा. ये राज्य उनके सितम से बचा रहा. उसकी वजह पुर्तगाली थे. वे अंग्रेजों से पहले ही साल 1498 में भारत पहुंच गए थे. पुर्तगालियों ने यहां व्यापार करना शुरू कर दिया था. इस दौरान की युद्ध हुए लेकिन गोवा कभी अंग्रेजों के अधीन नहीं हुआ.
1961 में पुर्तगालियों का राज हुआ खत्म
जानकारी के मुताबकि, जब सारा देश आज़ाद हो गया, तब भी गोवा पुर्तगालियों का गुलाम रहा. पुर्तगाली करीब 400 साल तक देश में रहे. वहीं, 1961 में गोवा से पुर्तगालियों का राज खत्म हुआ.
12वीं फेल, भिखारियों के साथ सोए! ऑटो चलाकर भरा पेट, फिर मेहनत कर UPSC किया क्रैक और बन गए IPS