trendingNow12826954
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Interesting Facts: क्या आपने कभी नोटिस किया, क्यों होटल के बेड पर बिछा रहता है पतला कपड़ा? जानें वजह

Interesting Facts: क्या आपको पता है कि होटल के कमरें में क्यों बेड पर रंगीन कपड़ा बिछा रहता है? अगर नहीं तो पढ़ें ये खबर.  

Interesting Facts: क्या आपने कभी नोटिस किया, क्यों होटल के बेड पर बिछा रहता है पतला कपड़ा? जानें वजह
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 04, 2025, 11:37 PM IST
Share

Interesting Facts About Hotels Room: अक्सर जब भी आप होटल में जाते हैं तो आपने नोटिस किया होगा बेड पर पैरों के पास एक रंगीन कपड़ा बिछा हुआ रहता है. ऐसे में अधिकतर लोगों को लगता है कि ये ऐसे ही सजावट के लिए रखी होगी, लेकिन हकीकत ये नहीं बल्कि कुछ और है. चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं इस सवाल का जवाब. 

सजावट के लिए नहीं बल्कि ये है वजह
बता दें, होटल के कमरों में बिस्तर के पैरों की ओर बिछे इस रंगीन पट्टी को बेड रनर कहा जाता है. ये ऐसे दिखाई देती है कि शायद ये ओढ़ने के लिए चादर हो, लेकिन ये लोगों को भ्रम होता है.  हॉस्पिटैलिटी विशेषज्ञों के अनुसार, यह बेड रनर सिर्फ सजावट के लिए नहीं बल्कि साफ-सुथरे सफेद बेडशीट को गंदे बैग, या फिर गंदे जूतों या कपड़ों से आने वाली धूल-मिट्टी से बचाने के लिए बिछाई जाती है. 

बेडशीट को गंदे होने से बचाता है
दरअसल, अक्सर लोग थककर या फिर घूमने के बाद अपने गंदे बैग और कपड़े सीधे बिस्तर के किनारे रख देते हैं. ऐसे में साफ-सुथरे कंबल और बेडशीट गंदे हो जाते हैं. इसलिए इस रनर को बिछाया जाता है. ये बेडशीट को गंदे होने से बचाने में एक लेयर की तरह काम करते हैं. 

12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा में हुए फेल! दो बार पास की UPSC परीक्षा, AIR-48, पढ़ें IAS की कहानी

ये भी जानें 
ऐसे में ये रंगीन कपड़ा जहां कमरे की सुंदरता को भी बढ़ाता है तो वहीं, यह रंगीन कपड़ा बिस्तर को गंदे होने में भी मदद करता है. हालांकि, अगर आप ऐसा कोई सामान बेड पर नहीं रख रहे हैं तो आप इसे कमरे के अंदर जाने के बाद हटा भी सकते हैं. 

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

Read More
{}{}