trendingNow12819113
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

99% लोगों को नहीं पता होगा आखिर क्यों फलों पर लगाए जाते हैं स्टिकर! क्या होता इसका मतलब?

Stickers on Fruits: अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी फल खरीदते हैं तो उनपर स्टिकर लगे होते हैं, लेकिन क्या आप जानते ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं तो इस खबर में जानें इस सवाल का जवाब.   

99% लोगों को नहीं पता होगा आखिर क्यों फलों पर लगाए जाते हैं स्टिकर! क्या होता इसका मतलब?
Muskan Chaurasia|Updated: Jun 28, 2025, 11:22 AM IST
Share

Why Stickers Are Put on Fruits: आप में अधिकतर लोगों ने ये नोटिस किया होगा कि आप जब भी बाजार में फल खरीदने जाते हैं, तो कुछ फलों पर स्टिकर लगे हुए रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता कि ऐसा क्यों होता है. बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें शायद इन स्टिकर लगाने की वजह पता होगी. ऐसे में अगर आपको नहीं पता है तो चलिए इस खबर में आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.  

हम मार्केट से फल खरीदते वक्त ये तो जरूर चेक करते हैं फल कैसे हैं, सड़े तो नहीं है. मीठे है कि नहीं आदि, लेकिन स्टिकर चिपके होने की वजह जानने की कोशिश नहीं करते हैं. दरअसल, कुछ फलों पर अक्सर कुछ नंबर लिखे स्टिकर (fruit sticker number guide) लगाए जाते हैं. 

क्या है वजह ?
फलों पर स्टिकर लगाने के पीछे वजह ये है कि ये स्टिकर बताता है कि ये फल कहां ये उगाया गया है. साथ ही इसे उगाने के लिए कौन-सा तरीका अपनाया गया है. स्टिकर से ये भी पता चलता है कि फल की क्वालिटी क्या है और इसकी कीमत क्या है. ये स्टिकर पीएलयू कोड यानी प्राइज लुक-अप कोड होते हैं, जो फर की क्वालिटी को बताते हैं. इन स्टिकर पर खास नंबर भी लिखा होता है, जिसके अलग-अलग मतलब होते हैं. 

विराट कहोली से हैं इंस्पायर, रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई! पहले प्रयास में AIR-3 रैंक के साथ क्रैक की UPSC, पढ़ें IAS की सक्सेस स्टोरी

स्टिकर पर लगे नंबर का क्या मतलब होता है ?
स्टिकर पर लगे नंबर का मतलब क्या होता है अब ये भी जान लीजिए. दरअसल, इन स्टिकर पर अलग-अलग नंबर लिखे होते हैं, जिनमें 4 डिजिट, 5 डिजिट आदि होते हैं.  जैसे- 4 डिजिट नंबर का मतलब है कि इन फलों को उगाने के लिए कीटनाशक और केमिकल का इस्‍तेमाल हुआ है. खासकर जिनकी शुरुआत भी 4 अंक से हो रही हो. जैसे- 4091, 4201. ऐसे में इसे खरीदने से आपको बचना चाहिए. वहीं, पांच डिजिट वाले नंबर जिनकी शुरुआत 9 से हो रही हो, जैसे-93435 या 95365 हो, तो इसका मतलब है कि आप इन फलों को खरीद सकते हैं. ये बिना केमिकल और कीटनाशक के उगाया गया है.  

Read More
{}{}