trendingNow12820634
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Interesting Facts: घर में लगा हो ये पौधा तो रपट-रपटकर उल्टा भाग जाएगा सांप, दोबारा आने की नहीं करेगा गलती

Plant That Keep Snakes Away: मानसून आते ही घर में कीड़े-मकोड़े के साथ सांप के आने का डर सताने लगता है. ऐसे में अगर आपने अपने घर में इस पौधे को लगा लिया, तो चाह कर भी कोई सांप घर में एंट्री नहीं मार पाएगा. 

Interesting Facts: घर में लगा हो ये पौधा तो रपट-रपटकर उल्टा भाग जाएगा सांप, दोबारा आने की नहीं करेगा गलती
Deepa Mishra|Updated: Jun 29, 2025, 09:49 PM IST
Share

Snake Repellent Plant: बारिश का मौसम शुरू हो गया है, इसी के साथ घर में कीड़े-मकोड़े के आने का खतरा भी बढ़ गया है. मानसून के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा डर घर में सांप के घुसने का होता है. घर में सांप का आ जाना किसी डरावना मंजर से कम नहीं होता है. खासकर अगर वो कोई जहरीला सांप हो. अगर आपके मन में भी यही डर है, तो चलिए हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताते हैं, जिसे अगर आपने अपने घर में लगा लिया, तो उसके बाद जहरीले से जहरीले सांप की घर में एंट्री बंद हो जाएगी. 

लैवेंडर का पौधा
घर में सांपों के एंट्री को बंद करने के लिए लैवेंडर का पौधा सबसे बेहतरीन प्राकृतिक समाधान है. जिसे अगर आपने एक बार अपने घर में लगा लिया, तो उस पौधे के फूलों से निकलने वाली खुशबू के कारण कोई भी सांप चाह कर भी आपके घर में घुस नहीं पाएगा. दरअसल, सांपों को लैवेंडर की खुशबू बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है. लैवेंडर के पौधे में एक खास तरह का कंपाउंड होता है, जिसकी तेज और तीखी गंध सांपों को असहज करती है और उनके सूंघने की शक्ति को खत्म कर देती है. सांप अपने सूंघने की शक्ति से ही शिकार करता है, लेकिन लैवेंडर की तेज खुशबू के कारण वो ऐसा नहीं कर पाते हैं. यही, वजह है कि उन्हें उस जगह से मजबूरन दूर होना पड़ता है. 

भारत की किस सरकारी नौकरी में IAS से भी ज्यादा सैलरी होती है? यहां देखें लिस्ट

ऐसे आसानी से उगाए लैवेंडर 
लैवेंडर का पौधा और उसमें उगने वाले फूल देखने में काफी खूबसूरत होते हैं. वो घर को सांपों से रक्षा करने के साथ खूबसूरती बढ़ाने और सुगंधित वातावरण बनाए रखने में भी मदद करते हैं. लैवेंडर के पौधे को आसानी से गमले में उगाया जा सकता है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. लैवेंडर के पौधे को बीज या कटिंग दोनों ही तरीकों से उगाया जा सकता है. इसके लिए आपको अच्छी जल निकासी वाले गमले की जरूरत होती है. लैवेंडर को उगाने के लिए अच्छी धूप की जरूरत होती है. इसे ज्यादा पानी नहीं देना होता है. मिट्टी सूखने पर ही लैवेंडर के गमले में पानी दें. 

Career Tips: क्लास में रहना है सबसे आगे? तो अभी अपना लें टॉपर बच्चों के ये 5 गुण

Read More
{}{}