trendingNow12833356
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Interesting Facts: इस जानवर का आंसू नहीं है आम, सांप के जहर को बेअसर करने की रखता है पावर, नाम जान दंग रह जाएंगे आप!

Camel Interesting Facts: ऊंट एक ऐसा जानवर है, जो अपनी सहनशक्ति और अनुकूलन क्षमताओं के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में शोधकर्ताओं को ऊंट के आंसू के बारे में हैरान करने वाली बात पता चली है. आइए बताते हैं.   

Interesting Facts: इस जानवर का आंसू नहीं है आम, सांप के जहर को बेअसर करने की रखता है पावर, नाम जान दंग रह जाएंगे आप!
Deepa Mishra|Updated: Jul 09, 2025, 09:35 PM IST
Share

Camel Tear Interesting Facts: ऊंट एक ऐसा जानवर है, जो कई मायनों में काफी खास है. इसे 'रेगिस्तान का जहाज' भी कहा जाता है, क्योंकि यह जानवर रेगिस्तान में यात्रा करने का एक अहम साधन है, जिसके माध्यम से लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. ऊंट अपनी सहनशक्ति और अनुकूलन क्षमताओं के लिए भी जाना जाता है. रेगिस्तान की कठोर जलवायु में ऊंट बिना पानी पिए लंबे समय तक जीवित रह सकता है. ऊंटों के बारे में एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया है. शोधकर्ताओं के रिसर्च के मुताबिक, ऊंट का आंसू आम नहीं है. उसमें मेडिकल के क्षेत्र में क्रांति लाने का पावर है. रिसर्चर्स का मानना है कि ऊंटों के आंसू में सांप के जहर को बेअसर करने की क्षमता होती है. 

ये है कर्नाटक का पहला मेडिकल कॉलेज, आजादी से पहले हुई थी स्थापना,ऐसे मिलता है एडमिशन

सांप के काटने का रामबाण इलाज
ऊंट का आंसू सांप के काटने का रामबाण इलाज हो सकता है. जिसकी मदद से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है. दरअसल, ऊंट के आंसू में मौजूद एंटीबॉडी सांपों के जहर को बेसर बनाने का पावर रखता है. ऊंट के आंसुओं से निकाले गए एंटीबॉडी को जहर के घातक प्रभावों को बेअसर करने में सफलता मिली है. ऊंट के आंसू में विशेष प्रकार के एंटीडोट होते हैं, जो सांप के जहर के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी होते हैं. ऊंट के आंसू से सांप के जहर के इलाज के लिए शक्तिशाली दवाएं विकसित की जा सकती हैं. जिसका इस्तेमाल सांप के काटने के इलाज के लिए नया रास्ता खोल सकता है.

एग्जाम दे चुके थे स्टूडेंट्स, रिजल्ट का था इंतजार; अचानक आया ऐसा फैसला बहने लगे आंसू

जानकारी के लिए बता दें, ऊंट बिना पानी पिए कई दिनों तक रह सकता है, क्योंकि वो अपने पेट में पानी को कई दिनों तक स्टोर करके रख सकता है और एक बार में 40-50 लीटर पानी पीने की क्षमता रखता है. ऊंट  65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. देखा गया है कि जब ऊंट खतरे को महसूस करता है, तब वो थूकता है. वहीं, ऊंट का दूध काफी पौष्टिक होता है. ऊंट की औसत उम्र 40 से 50 साल होती है. ऊंटों की लंबी पलकें, मोटे होंठ और मोटी चमड़ी उन्हें रेगिस्तान के कठोर वातावरण में रहने के अनुकूल बनाता है. 

GK Quiz: दुनिया का सबसे बड़ा स्तनधारी जीव कौन सा है?

Read More
{}{}