trendingNow12824188
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Interesting Facts: जब पानी नहीं हो सकता खराब, फिर बोतलबंद पानी पर क्यों लिखी होती है एक्सपायरी डेट?

Water Expiry: आमतौर पर शुद्ध पानी अपने आप खराब नहीं होता है, लेकिन फिर बोतलबंद पानी के ऊपर एक्सपायरी डेट क्यों लिखा होता है. आइए बताते हैं.

Interesting Facts: जब पानी नहीं हो सकता खराब, फिर बोतलबंद पानी पर क्यों लिखी होती है एक्सपायरी डेट?
Deepa Mishra|Updated: Jul 02, 2025, 06:23 PM IST
Share

Water Bottle Interesting Facts: पानी, जीवन के लिए एक आवश्यक तत्व है, जो धरती पर मौजूद सभी जीवित प्राणियों, जैसे कि इंसान, जानवर और पौधों के लिए बहुत जरूरी है. पानी के बिना जीवन संभव नहीं है. यह न केवल पीने के लिए जरूरी है. बल्कि, सभी प्रकार के कामों को करने के लिए भी अति आवश्यक तत्व है. माना जाता है कि आमतौर पर शुद्ध पानी अपने आप खराब नहीं होता है, लेकिन कभी न कभी आपने ये जरूर से नोटिस किया होगा कि बोतलबंद पानी के ऊपर एक्सपायरी डेट लिखा होता है. पानी के बोतल पर एक्सपायरी डेट देखने के बाद आपके मन में भी सवाल उठा होगा कि क्या पानी भी खराब होता है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

बोतलबंद पानी एक्सपायरी डेट
बोतलबंद पानी के ऊपर एक्सपायरी डेट यानी उपयोग करने की अंतिम तिथि पानी के लिए नहीं, बल्कि बोतल के लिए लिखी जाती है. बोतलबंद पानी आमतौर पर प्लास्टिक के बोतलों में पैक करके बेची जाती है. ऐसे में प्लास्टिक की बोतलों में इस्तेमाल होने वाले कुछ केमिकल समय के साथ पानी में घुल सकते हैं. जिससे पानी का स्वाद बदल सकता है. उससे गंध आ सकती है और पानी की शुद्धता में भी गिरावट आ सकती है. इसलिए बोतलबंद पानी के ऊपर एक्सपायरी डेट लिखा होता है. 

CUET UG Results 2025: आवेदन करने के मामले में कौन स्टेट टॉप पर और कौन सा सबसे नीचे?

सेहत के लिए हानिकारक
एक्सपायरी डेट के बाद सीलबंद पानी पीना सुरक्षित नहीं माना जाता है, क्योंकि उसमें प्लास्टिक के हानिकारक केमिकल मौजूद हो सकते हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. इसलिए जब भी आप बाहर से पानी की बोतल पीने के लिए खरीदे उसका एक्सपायरी डेट जरूर से चेक कर लें. जानकारी के लिए बता दें, धरती का लगभग 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है, लेकिन धरती पर मौजूद कुल पानी का लगभग 96% से अधिक पानी खारा है. सिर्फ 3% पानी ही पीने योग्य है. वहीं, आमतौर पर शुद्ध पानी अपने आप खराब नहीं होता है, लेकिन पानी में मौजूद अशुद्धियां, जैसे- बैक्टीरिया या अन्य प्रदूषक चीजे उसे समय के साथ खराब कर सकता है. इसके साथ ही अगर पानी को सही तरीके से स्टोर न किया जाए तब भी वह खराब हो सकता है. 

GK Quiz: वह कौन सी सब्जी है, जिसका नाम उल्टा करने पर एक लड़की का नाम बन जाता है?

Read More
{}{}