Interesting Facts in Hindi: कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू अधिकतर सवाल करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज से ही पूछे जाते हैं. अगर आप UPSC, SSC या बैंकिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं तो करेंट अफेयर्स और जीके से जुड़े सवाल ही आपको सक्सेस तक पहुंचाते हैं. ऐसे में रोजाना हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े 10 सवाल और जवाब लेकर आते हैं, जो न केवल आपकी तैयारी में मदद करेंगे, बल्कि आपके बुद्धि के विकास को भी बढ़ाने में मदद करते हैं.
1. सवाल- नालंदा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है?
जवाब- बिहार
2. सवाल- भारत में सबसे अधिक गेहूं उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब- उत्तर प्रदेश
3. सवाल- भारत का पहला परमाणु रिएक्टर कौन-सा था?
जवाब- अप्सरा
4. सवाल- महाभारत के लेखक कौन हैं?
जवाब- वेदव्यास
5. सवाल- विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब- 5 जून
6. सवाल- किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है?
जवाब- कोसी
7. सवाल- चिकित्सक दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
जवाब- 1 जुलाई
8. सवाल- नंद वंश’ का संस्थापक कौन था?
जवाब- महापद्म नंद
9. सवाल- हाल ही में भारत में लॉन्च हुए पहले क्वांटम कंप्यूटर का नाम क्या है?
जवाब- भारत का पहला फुल-स्टैक क्वांटम कंप्यूटर का नाम QpiAI-Indus है.
10. सवाल- भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कहां है?
जवाब- भारत में सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कर्नाटक के हुबली में स्थित है.
Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.
IGNOU Admission: सोशल वर्क में है इंटरेस्ट? तो ये कोर्स आपके लिए हो सकता है बेस्ट, जानें पूरी डिटेल