Which Stone Does Not Sink In Water: आमतौर पर देखा गया है कि पत्थर, लोहे के सामान जैसी भारी वस्तुएं पानी में जाते ही डूब जाती हैं, लेकिन दुनिया में एक ऐसा पत्थर भी है, जो पानी में भी नहीं डूबता है. वो है झांवां पत्थर जिसे प्यूमिस स्टोन (Pumice Stone) के नाम से भी जाना जाता है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर क्यों ये पत्थर पानी में नहीं डूबता है, क्या है इसके पीछे की वजह? चलिए हम आपको बताते हैं.
ज्वालामुखी पत्थर
झांवां पत्थर (Pumice Stone) एक प्रकार का ज्वालामुखी पत्थर है, जो बहुत हल्का होता है. इस पत्थर में बहुत सारे छोटे-छोटे छेद होते हैं. जिसके कारण यह पानी से कम घना होता है और डूबने के बजाय पानी के ऊपर ही तैरता रहता है.
झांवां पत्थर डेंसिटी
बता दें, झांवां पत्थर ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान बनता है, जब पिघली हुई चट्टान तेजी से ठंडा होता है, तब उसमें फंसी गैसें बुलबुले बनाकर निकल जाती हैं, जिससे पत्थर में बहुत सारे छोटे-छोटे छिद्र बन जाते हैं. वहीं, झांवां पत्थर का पानी में नहीं डूबने का कारण इसका घनत्व (Density) है, जो पानी के घनत्व से कम होता है, जिस कारण यह पानी में डूबने के बजाय तैरता रहता है. पानी में वही वस्तु डूबता है, जिसका घनत्व पानी से ज्यादा होता है.
छोटी उम्र में संभाली गद्दी,मिला 'बाला पीर' नाम,कौन थे सिखों के 8वें गुरु हरकिशन सिंह
झांवां पत्थर उपयोग
जानकारी के लिए बता दें, झांवां पत्थर का उपयोग कई तरह के कार्यों में किया जाता है, जैसे- त्वचा को एक्सफोलिएट और डेड स्किन को हटाने के लिए, सफाई आदि के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह पत्थर मुख्य रूप से ज्वालामुखी क्षेत्रों में पाया जाता है, जहां ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं और लावा पानी के संपर्क में आता है, जिससे यह चट्टान बनता है.
एक रानी और 16 लड़कियां...कैसे दिल्ली को मिला था पहला वुमेन मेडिकल कॉलेज?