trendingNow12814854
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Interesting Facts: ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा और जहरीला सांप? वजह जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

Camel Interesting Facts: ऊंट को जिंदा और जहरीला सांप क्यों खिलाया जाता है, चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.   

Interesting Facts: ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा और जहरीला सांप? वजह जानकर आपके उड़ जाएंगे होश
Deepa Mishra|Updated: Jun 24, 2025, 10:23 PM IST
Share

Interesting Facts: ऊंट जिसे 'रेगिस्तान का जहाज' भी कहा जाता है, एक अनोखा और मजबूत जानवर है. जो रेगिस्तान की धूप और गर्मी वाले वातावरण में भी कई दिनों तक बिना पानी और खाना के रहने की क्षमता रखता है. वहीं, ऊंट एक बार में बहुत अधिक मात्रा में भोजन खा सकता है. इसके साथ ही वो एक साथ 100-150 लीटर पानी पी सकता है और 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है. ऊंट के बारे में एक और अनोखी बात है, वो है ऊंट एक शाकाहारी जानवर है, लेकिन इसके बावजूद वो जिंदा और जहरीला सांप खाता है. जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं. चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.

दुर्लभ बीमारी 
दरअसल, ऊंट को एक अजीब बीमारी होती है, जिस कारण वो खाना-पीना छोड़ देते हैं. इस बीमारी के कारण ऊंट का शरीर अकड़ने लगता है. उनमें सुस्ती, सूजन, बुखार और एनीमिया की दिक्कत होने लगती है. ऊंट में होने वाली इसी बिमारी के इलाज के लिए ऊंट के मालिक द्वारा उन्हें जिंदा और जहरीला सांप खिलाया जाता है. इसके लिए ऊंच के मालिक उसका मुंह खोलते हैं और सीधा जिंदा और जहरीला जिंदा सांप उसके मुंह में डाल देते हैं. सांप को ऊंट के मुंह में डालने के साथ ही उसके मुंह में पानी डाल दिया जाता है, जिससे की सांप सीधा ऊंट के पेट में चला जाए. 

सिर से उठा पिता का साया, बेटी ने पूरे किए उनके अधूरे सपने, UPSC क्रैक कर बनी IPS

जहर से बीमारी का इलाज 
ऊंट में होने वाली इस दुर्लभ बीमारी को 'हयाम' (Hyam) कहते हैं, जिसका मतलब 'जिंदा सांप निगलना' होता है. ऊंट मालिक इस बीमारी से पीड़ित ऊंट के इलाज के लिए जहरीला सांप जैसे- कोबरा को जिंदा ऊंट के मुंह में डाल देते हैं. मानना है कि जहरीला सांप का जहर इस बीमारी का इलाज कर सकता है. 

प्लेन में पहली बार करने जा रहे सफर? भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना होगी भारी परेशानी

Read More
{}{}