Keyboard Space Bar Facts: आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है. आमतौर पर एक छात्र हो या फिर पेशेवर लोक उनके जीवन में कंप्यूटर और लैपटॉप डेली के इस्तेमाल होने वाले चीज है. जो लोग कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, उनके मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर से आया होगा कि आखिर कीबोर्ड में स्पेस बार का साइज अन्य बटन के तुलना में बड़ा क्यों होता है. क्या है इसके पीछे की वजह. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
51000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर, मंत्रालयों में करेंगे जॉब
टाइपिंग में आसानी
कीबोर्ड में स्पेस बार का साइज अन्य बटन के तुलना में बड़ा इसलिए होता है, क्योंकि टाइपिंग के दौरान इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. आमतौर पर लोग टाइपिंग के लिए दोनों हाथों की उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में स्पेस बार का साइज बड़ा होने के कारण उसे दोनों हाथों के अंगूठे से आसानी से दबाया जा सकता है. बता दें, टाइपिंग के दौरान स्पेस बार का इस्तेमाल शब्दों को अलग करने के लिए किया जाता है. इसलिए स्पेस बार का साइज बड़ा होने के कारण इसे दबाने में मदद मिलती है.
टेंशन-फ्री होगी नौकरी, 10 ऐसी जॉब्स जो देंगी सुकून; नहीं होगा स्ट्रेस!
टाइपिंग स्पीड
कीबोर्ड में स्पेस बार निचले भाग में स्थित होता है. इसका बड़ा आकार होने के कारण इसे ढूंढने में आसानी होती है और प्रेस करने में भी सहूलियत मिलती है. इसी के साथ कीबोर्ड में बड़ा स्पेस बार होने के कारण टाइपिंग स्पीड तेज रहती है. कीबोर्ड में स्पेस बार का आकार बड़ा इसलिए रखा गया है ताकि टाइपिंग के दौरान लोगों को इसे दबाने में आसानी हो. वो जल्दी-जल्दी में किसी और बटन को न दबाए. अगर स्पेस बार का आकार बड़ा नहीं होता तो शायद इसे दबाने के लिए आपको दोनों हाथों में से किसी एक हाथ को बार-बार उठाना पड़ता. जिससे आपके टाइपिंग स्पीड में कमी आती और गलती होने की भी संभावना ज्यादा रहती. इसलिए स्पेस बार कीबोर्ड में बड़े आकार का होने के साथ बीच में होता है.
GK Quiz: शरीर का वो कौन सा अंग है, जो खराब होने के बाद खुद को ठीक कर सकता है?