trendingNow12805131
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Interesting Facts: पपीते को अखबार में लपेटकर क्यों बेचा जाता है? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Interesting Facts About Papaya: अक्सर देखा जाता है कि पपीते को अखबार में लपेटकर बेचा जाता है. चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.   

Interesting Facts: पपीते को अखबार में लपेटकर क्यों बेचा जाता है? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Deepa Mishra|Updated: Jun 17, 2025, 07:57 PM IST
Share

Why Papaya is Wrapped in Newspaper: फल खाना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. हर व्यक्ति को प्रतिदिन नियमित रूप से कोई न कोई फल जरूर से खाना चाहिए. आमतौर पर कुछ फल ऐसे होते हैं, जो बाजार में आसानी से हर मौसम मिल जाते हैं और ज्यादा महंगे भी नहीं होते हैं. जैसे- केला, पपीता, सेब, आदि. आपने कभी न कभी फल खरीदते समय या बाजार में देखा होगा कि फलों के दुकान पर पपीता एक ऐसा फल होता है, जो अखबार से लपेटकर रखा हुआ होता है. इसको लेकर आपके मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर से आया होगा कि आखिर क्यों पपीते को अखबार से लपेटकर फल विक्रेता रखता है. दरअसल, ऐसा करने के पीछे एक ठोस वजह है, चलिए हम आपको इस लेख में उसके बारे में बताते हैं. 

पकाने में करता है मदद 
पपीते को न्यूजपेपर में लपेटकर बेचने के पीछे कई कारण है. जिसमें से पहला है, अखबार पपीते को पकाने में मदद करता है. दरअसल, पपीता एक ऐसा फल है, जो एथिलीन गैस छोड़ता है. ऐसे में न्यूजपेपर पपीते से निकलने वाली एथिलीन गैस को बाहर नहीं जाने देता है, जिस कारण पपीता जल्दी और सामान्य रूप से पकता है. 

AIIMS दिल्ली में MBBS की कितनी सीटें हैं, किस रैंक और कितने नंबर पर मिलेगा एडमिशन? 

लंबे समय तक रखता फ्रेश 
इसके अलावा न्यूजपेपर पपीते को धूल, धूप, गंदगी और बैक्टीरिया से बचाता है, जिससे वो जल्दी खराब नहीं होता है. अखबार पपीते को बाहरी तापमान से बचाता है, जिस कारण पपीता लंबे समय तक ताजा बना रहता है. कई बार ऐसा होता है कि फलों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के दौरान उसमें चोट लग जाती है. जिस कारण फल के ऊपर दाग-धब्बे दिखने लगते हैं. ऐसे में वो देखने में फ्रेश नहीं लगता और उसकी बिक्री कम हो जाती है. इसलिए पपीते अखबार में लपेटकर रखा जाता है, जो पपीते को चोटों से बचाने में मदद करता है और वो फ्रेश बना रहता है. 

नहीं फूंके कोचिंग में पैसे, खुद से की पढ़ाई और IIT एंट्रेंस में पाई रैंक 1

Read More
{}{}