trendingNow12827835
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Interesting Facts: पेन की कैप पर क्यों बना होता है छोटा सा छेद? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

Pen Cap Hole: आपने कभी न कभी ये जरूर से नोटिस किया होगा कि पेन की कैप पर एक छोटा सा छेद बना होता है. चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.   

Interesting Facts: पेन की कैप पर क्यों बना होता है छोटा सा छेद? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
Deepa Mishra|Updated: Jul 05, 2025, 06:30 PM IST
Share

Why Pen Caps Have Holes: लोगों के आसपास कई ऐसी चीजें होती हैं, जो आमतौर पर देखने में सामान्य लगती है और अक्सर लोग उसके बारे में जानने की कोशिश भी नहीं करते हैं. उसी में से एक है पेन और उसका कैप. पेन एक ऐसी वस्तु है, जो हर किसी के घर में मौजूद होती है और आमतौर पर ज्यादातर लोगों द्वारा इसका आए दिन इस्तेमाल भी किया जाता है. वहीं, एक छात्र के जीवन में पेन डेली यूज की जाने वाली वस्तु है. ऐसे में कभी न कभी आपने ये जरूर से नोटिस किया होगा कि आखिर पेन की कैप पर एक छोटा सा छेद क्यों बना होता है, क्या है इसके पीछे की वजह. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

सुरक्षा 
आमतौर पर अधिकांश पेन के कैप पर एक छोटा सा छेद बना होता है. ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर होता है. इसके पीछे एक गहरी सोच छिपी है. दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि बड़े हो या छोटे बालक उनके अंदर पेन और उसके कैप को मुंह में लेने की आदत होती है. ऐसे में अगर वो कभी गलती से पेन का कैप निकल लेते हैं, तो उसमें बना छोटा सा छेद उन्हें सांस लेने में मदद करता है और व्यक्ति के दम घुटने या सांस नहीं आने से मौत होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है. 

GK Quiz: किस फल में सड़ने-गलने के बाद भी नहीं लगते कीड़े?

इंक सूखना 
अगर कोई गलती से पेन का कैप निगल लेता है, तो उसमें बना छोटा सा छेद हवा को गले में जाने देता है, जिससे व्यक्ति को सांस लेने में आसानी होती है और दम घुटने से उसकी मौत होने की संभावना कम हो जाती है. इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि पेन के कैप में बना छेद इंक को जल्दी सूखने से भी रोकता है, लेकिन इसके होने के पीछे मुख्य कारण सुरक्षा है. 

'मौसी जी' एक ऐसी महिला, जिसने नारी शक्ति को दी उड़ान, आज भी लोगों की यादों में अमर

Read More
{}{}