Why Pilots Don't Use Perfume: आमतौर पर आज के समय में अधिकांश लोगों को परफ्यूम लगाना बहुत पसंद होता है. घर के अंदर रहना हो या फिर कहीं बाहर जाना हो, लोग परफ्यूम लगाए बिना नहीं रहते हैं, क्योंकि हर कोई चाहता है कि उससे अच्छी खुशबू आती रहे. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि प्लेन उड़ाने वाले पायलट और क्रू-मेंबर को परफ्यूम और डिओडोरेंट लगाने पर सख्त मनाही होती है. चलिए हम आपको इस लेख में इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं.
ज्वलनशील वस्तु
परफ्यूम एक ज्वलनशील वस्तु है, जिसमें अल्कोहल की मात्रा होती है, जिस कारण उसमें आग बहुत जल्दी पकड़ सकती है और खतरा ही संभावना पैदा कर सकती है. इसलिए प्लेन में पायलट और क्रू-मेंबर को परफ्यूम और डिओडोरेंट लगाकर जाने पर मनाही होती है.
तेज खुशबू
इसके साथ ही परफ्यूम की खुशबू काफी तेज होती है, तो पायलट के ध्यान को भटका सकता है. तेज खुशबू के कारण पायलट को सांस लेने में भी दिक्कत आ सकती है. यह भी एक कारण है कि विमान के पायलट और क्रू-मेंबर को परफ्यूम लगाकर प्लेन में जाने की इजाजत नहीं होती है.
एलर्जी
कुछ लोगों को परफ्यूम से एलर्जी होती है, ऐसे में अगर पायलट और क्रू-मेंबर परफ्यूम लगाकर प्लेन में जाएंगे तो यात्रियों को असुविधा हो सकती है. उन्हें छींक, खांसी या सांस लेने में तकलीफ की समस्या हो सकती है.
मिजोरम और गोवा के बाद त्रिपुरा बना पूर्ण साक्षर राज्य, केरल को पीछे छोड़ रचा इतिहास
ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट
कुछ परफ्यूम में अल्कोहल की मात्रा काफी ज्यादा होती है, ऐसे में अगर पायलट या क्रू-मेंबर परफ्यूम लगाकर जाएंगे, तो ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में उनका पॉजिटिव रिजल्ट आ सकता है. बता दें, प्लेन में जाने से पहले पायलट और क्रू-मेंबर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट होता है, जिसे सांस परीक्षण या शराब परीक्षण के रूप में भी जाना जाता है. ये टेस्ट एक डिवाइस की मदद से किया जाता है, जिसके माध्यम से व्यक्ति के सांस में अल्कोहल की मात्रा को मापा जाता है.
सुगंधित चीजें
इसके अलावा पायलट और क्रू-मेंबर को उड़ान से पहले माउथवॉश, टूथपेस्ट और अन्य सुगंधित चीजों के इस्तेमाल करने से भी मना किया जाता है, क्योंकि इन सभी चीजों में अल्कोहल का मात्रा होता है, जो ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पॉजिटिव रिजल्ट ला सकता है.
सेल्फ स्टडी के बलबूते IAS सलोनी वर्मा ने UPSC में गाड़ा झंडा, हासिल की AIR 70वीं