Jeans Pocket Interesting Facts: आज के समय में पुरुष हो या महिला दोनों के लिए जींस के ऐसा पोशाक है, जिसे पहनना उनके लिए काफी आरामदायक होता है. लोग जींस को कई अवसरों पर पहनना पसंद करते हैं. जींस एक ऐसा कपड़ा है, जो कंफर्टेबल होने के साथ काफी टिकाऊ होता है. इसे एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में भी देखा जाता है, जिसे लोग ऑफिस के साथ पार्टी में भी पहनकर जाना पसंद करते हैं. आमतौर पर पुरुष हो या महिला उनते जींस में एक छोटा सा पॉकेज बना होता है. कई लोगों को लगता है कि ये पॉकेट सीक्के रखने के लिए बने होते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. चलिए हम आपको इस लेख में जींस में छोटे पॉकेज होने के पीछे मुख्य कारण क्या था इसके बारे में बताते हैं.
पॉकेट वॉच
जींस में जो छोटी पॉकेट बनी होती है, उसे 'वॉच पॉकेट' (Watch Pocket) कहा जाता है. जींस का आविष्कार 19वीं सदी में हुआ था, उस समय लोग चेन वाली घड़ी का इस्तेमाल समय देखने के लिए करते थे, जिसे (पॉकेट वॉच) कहा जाता था और उसे जींस में बनी छोटी पॉकेट में रखते थे. जींस में बनी छोटी पॉकेट, पॉकेट वॉच को सुरक्षित रखने के लिए बनाया जाता था. हालांकि, बदलते समय के साथ पॉकेट वॉच रखने की परंपरा रिस्ट वॉच में तब्दील हो गई और समय के साथ जींस में बनी छोटी पॉकेट एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में देखा जाने लगा.
वह कौन सी चीज है, जो जितनी अधिक आपके पास होगी, उतनी ही कम दिखाई देती है?
कॉइन पॉकेट
19 सदी में मजबूत और टिकाऊ कपड़ा जींस का निर्माण मुख्य रूप से मजदूरों और खनिकों (Miners) के लिए किया गया था और उसमें बनी छोटी पॉकेट का इस्तेमाल उनके द्वारा घड़ी को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता था. वहीं, आज जींस में बनी ये छोटी पॉकेट एक फैशन स्टेटमेंट बन गई है. जिसका इस्तेमाल छोटी वस्तुएं जैसे- सिक्के, चाबियां,आदि के लिए किया जाता है और उसे कॉइन पॉकेट (Coin Pocket) के नाम से जाना जाता है.
कभी इन कोर्स की बोलती थी तूती, अब कोई पूछने वाला नहीं, हो गए फिजूल