Jammu Kashmir Class10 Board Results 2025: जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं के फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in और jkresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल, कुल 79.94% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. परीक्षा देने वाले 1,45,671 छात्रों में से 1,16,453 पास हुए हैं.
संवेदनशील क्षेत्रों में JKBOSE कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षाएं 21 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं अतिरिक्त/ ऑप्शनल सब्जेक्ट (अरबी, कश्मीरी, डोगरी, भोटी, पंजाबी, उर्दू, हिंदी, फारसी, संस्कृत) के साथ शुरू हुईं और पेंटिंग/ कला और ड्राइंग के पेपर के साथ समाप्त हुईं.
JKBOSE 10वीं का रिजल्ट चेक करने के तरीके:
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in या jkresults.nic.in पर जाएं.
10वीं के रिजल्ट वाले पेज पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल (जैसे रोल नंबर) डालें और सबमिट करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
JKBOSE 10वीं रिजल्ट 2025: लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया
इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 81.24% रहा, जबकि 78.74% लड़के पास हुए हैं.
कुल उम्मीदवारों में से 70,244 लड़कियां कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुईं, जिनमें से 57,063 पास हुईं. इसके मुकाबले, 75,427 लड़कों ने परीक्षा दी, जिनमें से 59,390 पास हुए.
पास होने के लिए जरूरी न्यूनतम मार्क्स
परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने थे. जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने 30 अप्रैल, 2025 को परिणाम घोषित किए.
Success Story: जिसे गांव वालों ने पढ़ने से रोका, वो UPSC क्रैक करके बन गई IAS अफसर
JKBOSE कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025: प्रोविजनल मार्कशीट में शामिल जानकारी
छात्र का पूरा नाम
माता-पिता दोनों का नाम
रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर
जन्म तिथि
प्रत्येक विषय के अंक और ग्रेड
प्राप्त कुल अंक
ओवरऑल सीजीपीए
10वीं की लड़की ने बोर्ड एग्जाम से पहले एक साल में कर डाले 175 कोर्स