trendingNow12784877
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

JEE Advanced 2025: IIT ओपन हाउस की तारीखों की ये रही पूरी लिस्ट, आपको इसे क्यों अटेंड करना चाहिए?

IIT Open House: ज्यादातर IITs इसे ऑनलाइन कर रहे हैं, कई अन्य हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में इसका आयोजन कर रहे हैं.

JEE Advanced 2025: IIT ओपन हाउस की तारीखों की ये रही पूरी लिस्ट, आपको इसे क्यों अटेंड करना चाहिए?
chetan sharma|Updated: Jun 03, 2025, 09:48 PM IST
Share

JEE Advanced 2025 Result: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड के नतीजे घोषित होने के बाद, सभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) संभावित छात्रों के लिए 'ओपन हाउस' का आयोजन कर रहे हैं. जिन छात्रों ने JEE एडवांस्ड 2025 पास कर लिया है और IITs में दाखिले के लिए JoSAA काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने का इरादा रखते हैं, वे संस्थान और IIT की लाइफ के बारे में जानने के लिए इस ओपन हाउस में शामिल हो सकते हैं.

ओपन हाउस में क्या होगा?

IIT ओपन हाउस में, ज़्यादातर IITs कैंपस टूर कराते हैं और डीन, डायरेक्टर और मौजूदा छात्रों के साथ बातचीत करने का मौका देते हैं. संभावित छात्र IIT में प्रोग्राम और उनसे जुड़ी ब्रांचों के बारे में अपने संदेह दूर कर सकते हैं, साथ ही अलग अलग सब्जेक्ट में एकेडमिक और करियर की संभावनाओं को भी समझ सकते हैं.

यहां IIT ओपन हाउस की पूरी लिस्ट दी गई है:

  • IIT भिलाई - 3 जून, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक

  • IIT BHU - 11 जून, दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक

  • IIT बॉम्बे - 8 जून, सुबह 11 बजे से आगे

  • IIT दिल्ली     - 6 जून, शाम 4 बजे से आगे

  • IIT गांधीनगर - 6 जून, शाम 4 बजे से आगे

  • IIT हैदराबाद - 4 जून, सुबह 10 बजे से (ऑफलाइन) <br> 5 जून, सुबह 10 बजे से (ऑनलाइन)

  • IIT ISM धनबाद - 3 जून, दोपहर 12:30 बजे

  • IIT जोधपुर - 3 जून, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

  • IIT कानपुर - 10 जून, सुबह 10 बजे से

  • IIT मंडी - 11 जून, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

  • IIT पलक्कड़ - 10 जून, सुबह 10 बजे से

  • IIT पटना - 6 जून, दोपहर 2 बजे से

  • IIT रुड़की - 10 जून, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

  • IIT रोपड़ - 9 जून, दोपहर 2:30 बजे

  • IIT तिरुपति - 7 जून, सुबह 10 बजे से

  • IIT गोवा - 10 जून, शाम 5 बजे से

  • IIT मद्रास     - 3 जून (जूम पर)

  • IIT धारवाड़ - 4 जून, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

  • IIT जम्मू - 9 जून, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

  • IIT गुवाहाटी - 6 जून, सुबह 10 बजे से

  • IIT खड़गपुर - 10 जून, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक

अमेरिका से मोहभंग! दुनिया भर के साइंटिस्ट अब इस देश की ओर देख रहे हैं, जानिए क्यों बन रहा नई उम्मीद?

ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में आयोजन

जबकि ज्यादातर IITs इसे ऑनलाइन कर रहे हैं, कई अन्य हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में इसका आयोजन कर रहे हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक संबंधित IIT की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इवेंट के दिन IITs के YouTube लिंक पर भी ओपन हाउस का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा.

Sarkari Naukri: SSC ने 10 वीं 12वीं पास वालों से मांगे आवेदन, 2000 से ज्यादा पदों पर चल रही भर्ती

Read More
{}{}