JEE Advanced 2025: ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JEE) एडवांस्ड 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. केवल एक दिन बाद यानी 18 मई को जेईई की परीक्षा होनी है. इस साल लगभग 2 लाख 50 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन किया है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा देश और विदेश के शहरों को मिलाकर कुल 224 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिसमें 222 केंद्र देश के अलग-अलग राज्य में होंगे और 2 परीक्षा केंद्र विदेश में रहेगा.
बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को सभी परीक्षा केंद्रों पर 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 02.30 में शुरू होगी और शाम 05.30 तक चलेगी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी.
पेपर से पहले नहीं करें ये गलतियां
कई बार ऐसा देखा गया है कि कैंडिडेट्स लास्ट टाइम में ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश करते हैं और यूट्यूब वीडियो पर अपना ध्यान केंद्रित कर लेते हैं. ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है. इससे आप कंफ्यूज हो जाएंगे और आपकी परीक्षा में गलती करने की संभावना बढ़ जाएगी. इसके अलावा आप कोई नया टॉपिक शुरू नहीं करें. इससे आप पुरानी चीजों को भूल सकते हैं. ध्यान रखें कि आपने जो पढ़ा है, उसे ही सिर्फ रिवाइज करें.
कई कैंडिडेट्स के साथ ऐसा होता है कि वो पेपर के दिन ही परीक्षा केंद्र जाते हैं. ऐसे में लेट होने, सेंटर नहीं मिलने या फिर रूट में कंफ्यूजन होने की संभावना रहती है. इसलिए एग्जाम से एक दिन पहले ही परीक्षा केंद्र की लोकेशन देख लें. एग्जाम से पहले अच्छी नींद लें ताकि आप पेपर के दिन तरोताजा रहें. एग्जाम हॉल समय से पहुंचे और घर से थोड़ा पहले ही केंद्र के लिए निकले, जिससे आपके लेट होने की संभावना नहीं रहेगी.
पेपर पैटर्न
जेईई एडवांस्ड पेपर पूरे 360 अंक का होता है, जिसमें 2 पेपर होते हैं. हर पेपर 180 अंक का होता है और दोनों पेपर में प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से पूछे जाते हैं. दोनों पेपर के लिए कैंडिडेट्स को पूरे 3-3 घंटे दिए जाते हैं. हर पेपर में 3 भाग होता है. पहला फिजिक्स, दूसरा केमिस्ट्री और तीसरा गणित. जिसमें एक सही उत्तर पर आपको 3 अंक मिलते हैं और एक गलत उत्तर पर 1 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होती है.