JEE Advanced 2025 Registration: जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. रेजिस्ट्रेशन का समय कल यानी 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे शुरू होगा और 2 मई 2025 को रात 11 बजकर 59 मिनट पर खत्म हो जाएगा. पंजीकृत उम्मीदवार 5 मई 2025 तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने 18 मई को होने वाली परीक्षा से पहले जेईई एडवांस्ड मॉक टेस्ट का लिंक ओपन कर दिया है. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा देने की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार मॉक टेस्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं और इसे दे सकते हैं. परीक्षा के लिए एप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ लें.
यह भी पढ़ें: Aditya Vikram Aggarwal IAS Topper: पांचवां प्रयास, तीसरा इंटरव्यू... असफल होने पर नहीं मानी हार, अब हासिल की AIR 9
JEE Advance 2025: कैसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
1. आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
2. अपना नाम और कुछ जरूरी जानकारी जैसे जेईई मेन 2025 का रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर रजिस्टर करें.
3. अपनी पर्सनल डिटेल्स डालें.
4. अपनी पसंद के परीक्षा शहर चुनें और डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
5. सारी डिटेल्स चेक कर लें, फीस भरें और फॉर्म जमा कर दें.
6. फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें ये भविष्य में काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें: Aayushi Bansal IAS Topper: प्राइवेट कंपनी की नौकरी छोड़, शुरू की UPSC की तैयारी, तीसरी बार पास कर अब हासिल की AIR 7
फॉर्म भरने की फीस:
- सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार: ₹1600
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: ₹ 1600
- बाकी सभी उम्मीदवार: ₹ 3200
जेईई एडवांस्ड ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में दी जाएगी. प्रश्न पत्र में तीन विषय शामिल हैं: भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित. जेईई एडवांस्ड परीक्षा तीन घंटे की होगी जिसमें कुल 75 प्रश्न होंगे. हर सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.