trendingNow12768722
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

JEE Advanced 2025 में कैसा करके आए थे आप पेपर, ऐसे चेक कर पाएंगे रिस्पॉन्स सीट

JEE Advanced Response Sheet 2025: प्रोविजनल आंसर की 26 मई को उपलब्ध होगी और उम्मीदवार 27 मई तक आपत्ति उठा सकेंगे.

JEE Advanced 2025 में कैसा करके आए थे आप पेपर,  ऐसे चेक कर पाएंगे रिस्पॉन्स सीट
chetan sharma|Updated: May 22, 2025, 02:22 PM IST
Share

Indian Institute of Technology:  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर आज, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2025 की रिस्पॉन्स शीट जारी करने जा रहा है. यह JEE एडवांस्ड 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होगी. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना एप्लीकेशन नंबर समेत जरूरी लॉगिन जानकारी दर्ज करके रिस्पॉन्स शीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

JEE एडवांस्ड 2025 रिस्पॉन्स शीट: कैसे डाउनलोड करें?

  • JEE एडवांस्ड 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • कैंडिडेट पोर्टल के लिंक को चुनें.

  • लॉगिन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और JEE एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर समेत जरूरी जानकारी दर्ज करें.

  • सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, JEE एडवांस्ड 2025 रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • आंसर शीट डाउनलोड करके प्राप्त करें.

JEE एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट में वे जवाब शामिल होंगे जो उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के दौरान चिह्नित किए थे. रिस्पॉन्स शीट और ऑफिशियल आंसर की की तुलना करके, उम्मीदवार JEE एडवांस्ड में अपने संभावित स्कोर का पता लगा सकते हैं.

यदि किसी उम्मीदवार को आंसर की में लिस्टेड किसी जवाब के बारे में कोई सवाल या चिंता है, तो वे उन चिंताओं को उठा सकते हैं. प्राधिकरण प्रारंभिक आंसर की के संबंध में पेश आपत्तियों के आधार पर फाइनल JEE एडवांस्ड 2025 आंसर की जारी करेगा.

प्रोविजनल आंसर की 26 मई को उपलब्ध होगी और उम्मीदवार 27 मई तक आपत्ति उठा सकेंगे. फाइनल आंसर की और रिजल्ट 2 जून को घोषित किए जाएंगे. संयुक्त सीट आवंटन (JoSAA) 2025 की प्रक्रिया संभवतः 3 जून को शुरू होगी.

Success Story: पहले किया स्टार प्लस पर शो और बाद में माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी, फिर UPSC क्रैक करके बने IPS

JEE एडवांस्ड 2025 कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 18 मई को आयोजित किया गया था. परीक्षा में दो पेपर होंगे - पेपर 1 और पेपर 2 - और दोनों जरूरी हैं. हर पेपर तीन घंटे का होगा और इसमें तीन सेक्शन होंगे: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा बैलेंस्ड थी, जिसमें केमिस्ट्री सबसे आसान, उसके बाद फिजिक्स और मैथमेटिक्स सबसे चैलेंजिंग था.

हिसाब-किताब से देश सेवा तक: CA छोड़कर किया UPSC क्रैक और बन गईं अफसर

Read More
{}{}