JEE Advanced Response Download 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने JEE एडवांस्ड 2025 की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपनी JEE एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल कुल 2.5 लाख उम्मीदवारों ने JEE एडवांस्ड परीक्षा दी थी.
JEE एडवांस्ड परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
JEE एडवांस्ड 2025 रिस्पॉन्स शीट: रिस्पॉन्स शीट कहां से डाउनलोड करें?
यहां डायरेक्ट लिंक की एक लिस्ट दी गई है जहां कैंडिडेट्स लॉगिन करके अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं:
cportal251.jeeadv.ac.in
cportal.jeeadv.ac.in
cportal25.jeeadv.ac.in
cportal3.jeeadv.ac.in
JEE एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट 2025: रिस्पॉन्स शीट कैसे डाउनलोड करें?
JEE की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
"JEE (Advanced) 2025 Candidate Responses" सेक्शन के तहत किसी भी लिंक पर क्लिक करें. आप लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3, लिंक 4 आदि चुन सकते हैं.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
"लॉगिन" पर क्लिक करें.
आपकी रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर दिख जाएगी.
भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें.
पापा तहसीलदार बेटी ने एक हाथ से लिखा IAS का इतिहास! KG की किताबों का ऐसे किया इस्तेमाल
JEE एडवांस्ड परीक्षा 18 मई, 2025 को दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी. JEE एडवांस्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रोविजनल आंसर-की भी IIT कानपुर द्वारा 26 मई, 2025 को जारी की जाएगी.