trendingNow12658186
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

JEE Main 2025 Paper 2 का रिजल्ट जारी, ये रही टॉप 10 की पूरी लिस्ट

JEE Main Paper 2 Out 2025: एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. फाइनल आंसर की PDF फॉर्मेट में जारी की गई है.

JEE Main 2025 Paper 2 का रिजल्ट जारी, ये रही टॉप 10 की पूरी लिस्ट
chetan sharma|Updated: Feb 24, 2025, 07:03 AM IST
Share

JEE Main 2025, jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन पेपर 2 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप JEE Main 2024 BArch और BPlanning के नतीजे jeemain.nta.ac.in वेबसाइट पर देख सकते हैं. जेईई मेन 2025 का पहला पेपर 2, 30 जनवरी 2025 को हुआ था. BArch के लिए 63481 लोगों ने अप्लाई किया था, जिनमें से 44144 ने परीक्षा दी. BPlanning के लिए 28335 लोगों ने अप्लाई किया था, जिनमें से 18596 ने परीक्षा दी.

JEE Main 2025 Paper 2 Result: Toppers List

महाराष्ट्र के पाटने नील संदेश ने BArch परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जबकि सुनिधि सिंह ने पूरे मार्क्स प्राप्त करके BPlanning परीक्षा में टॉप किया है.

BArch परीक्षा के टॉपर

रैंक 1 - पाटने नील संदेश
रैंक 2 - आरव गर्ग
रैंक 3 - तनिष्का यादव
रैंक 4 - सुनिधि सिंह
रैंक 5 - रक्षा दिनेश हेगड़े
रैंक 6 - ईशान शिवकुमार
रैंक 7 - जी अदिति
रैंक 8 - साकेत वेम्पल्ली
रैंक 9 - स्वास्ति सिंघल
रैंक 10 - आंशी मिस्त्री

BPlanning एग्जाम के टॉपर

रैंक 1 - सुनिधि सिंह
रैंक 2 - ध्रुव राहुल पाठक
रैंक 3 - कला साई सृजना
रैंक 4 - अनीश देब
रैंक 5 - प्रीतीश नंदी
रैंक 6 - वरद विनायक अंतरकर
रैंक 7 - आदित्य नायक
रैंक 8 - प्रत्युष राज
रैंक 9 - स्वास्ति सिंघल
रैंक 10 - ज्योतिरादित्य चौधरी

जेईई मेन 2025 पेपर 2 रिजल्ट: कैसे देखें?

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • पोर्टल पर सेशन 2 BArch/BPlan रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि और कोई भी अतिरिक्त जानकारी जो आवश्यक है, प्रदान करें.

  • जेईई मेन 2025 पेपर 2 के रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • भविष्य के रिकॉर्ड के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

एनटीए ने यह परीक्षा 13 भाषाओं में करवाई, जिनमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. पेपर 2 की परीक्षा पहले सेशन में 289 शहरों के 391 केंद्रों पर हुई. भारत के अलावा, यह परीक्षा मनामा, दोहा सिटी, दुबई, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत, काठमांडू, अबू धाबी, लागोस और म्यूनिख सहित 12 विदेशी शहरों में भी आयोजित की गई थी.

SDM Success Story: दिन में नौकरी, रात में पढ़ाई; ऐसी है अमित कुमार के एसडीएम बनने की कहानी

JEE Main 2025 Paper 2 Result Direct Link

एनटीए की आधिकारिक सूचना में लिखा है, "पेपर 2 के लिए जेईई (मेन) - 2025 परीक्षा के दोनों सेशन के बाद, उम्मीदवारों के रैंक पहले से बनाई गई नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से बेस्ट को ध्यान में रखते हुए जारी किए जाएंगे."

बचपन में हो गया था पोलिया, मां के साथ सड़क पर चूड़ियां बेचीं; पढ़िए IAS रमेश की पूरी कहानी

Read More
{}{}