JEE Mains Success Story: रोजाना हम आपके लिए सक्सेस स्टोरी लेकर आते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. एक ऐसे शख्स की सफलता की कहानी, जिन्होंने दिन में नौकरी के साथ रात को पढ़ाई की और जेईई परीक्षा पास करके अपने सपने को पूरा किया.
हम बात कर रह हैं 19 साल के आंध्र प्रदेश के सूर्या चक्रवती की. उन्होंने इस कहावत को सही साबित किया कि जहां चाह होती है वहां राह भी होती है. सूर्या ने बेहद कम संसाधन और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद भी जेईई जैसी कठिन परीक्षा को पास किया और अब वह आईआईआईटी बैंगलोर में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं.
सूर्या का ये सफर काफी कठिनाइयों से भरा रहा. घर की आर्थिक स्थिति कमजोर के कारण उन्होंने बिना कोचिंग जेईई परीक्षा की तैयारी की. इतना ही नहीं छोटी से उम्र में उन्होंने काफी कुछ झेला है. जब बच्चे को एक पिता की सबसे ज्यादा जरुरत होती है, उसवक्त उनके पिता का निधन हो गया था. ऐसे में घर को चलाने की भी जिम्मेदारी उनके सिर पर आ गई थी. हालांकि, उन्होंने अपने सपने को पीछे नहीं छोड़ा.
वह दिन में नौकरी करते थे और फिर रात को 8 बजे से 2 बजे तक पढ़ाई करते थे. मां और भाई भी सूर्या के पढ़ाई में उनकी मदद करते थे. मीडिया से बातचीत करते हुए सूर्या ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़े प्रेरणा के श्रोत उनकी मां की मुस्कराहट और बड़े भाई की मेहनत बनीं. काम होने के बावजूद उनके भाई पढ़ाई में उनकी मदद किया करते थे. ऐसे में वह पढ़ाई के लिए और मोटिवेट होते थे.
बता दें, सूर्या चक्रवर्ती ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में 95 पर्सेंटाइल नंबर हासिल किए है. ऑल इंडिया उनकी 55,293 रैंक आई है. वहीं, अब सूर्या ने IIIT बैंगलोर में एडमिशन ले लिया है. यहां से वह कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग ब्रांच में बीटेक करेंगे.