How to top JEE: बहुत से स्टूडेंट्स को लगता है कि ज्यादा किताबें और कोचिंग क्लास JEE Main जैसी परीक्षाओं में सफल होने में मदद करेंगे. लेकिन, बहुत ज्यादा स्टडी मटेरियल अक्सर बेहतर नतीजों के बजाय तनाव और थकावट का कारण बन सकता है.
JEE Main में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले सक्षम जिंदल ने एक सरल लेकिन असरदार पढ़ाई का तरीका बताया. उन्होंने कहा, "केमिस्ट्री के लिए, मैंने पूरी तरह से NCERT सिलेबस पर फोकस किया. एडिशनल रेफरेंस बुक्स की कोई जरूरत नहीं है." उन्होंने आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बार-बार सवालों की प्रक्टिस करने के महत्व पर भी जोर दिया.
JEE Main भारत की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, और कई छात्र भारी संसाधनों के कारण संघर्ष करते हैं. कॉन्सेप्ट की स्पष्टता और प्रॉबलम सॉल्विंग पर फोकस करने के बजाय, वे अक्सर कई कंटेंट में खो जाते हैं. इससे इंस्पिरेशन कम हो सकती है और चिंता बढ़ सकती है.
परीक्षा में सफलता के लिए एक बैलेंस अप्रोच जरूरी है. स्टडी मैटेरियल की बात आने पर क्वांटिटी की तुलना में क्वालिटी को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. स्ट्रक्चर्ड स्टडी प्लान, नियमित ब्रेक और तनाव मुक्त मानसिकता बेहतर तैयारी में मदद कर सकती हैं. JEE Main के अलावा, सक्षम ने 97.8% के साथ अपनी CBSE कक्षा 10 की परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया. अलग अलग ओलंपियाड में मेडल जीते. हिसार के एक एजुकेशनल परिवार से आने वाली उनकी सफलता स्मार्ट और फोकस्ड तैयारी का रिजल्ट है.
किसान की बेटियों ने किया कमाल! एक IAS तो दूसरी IPS, ऐसी है अफसर बनने की कहानी
प्रभावी JEE Main तैयारी के लिए, छात्रों को एक स्ट्रक्चर्ड स्टडी प्लान का पालन करना चाहिए, माइंड मैप और फ्लैशकार्ड जैसी एक्टिव स्टडी टेक्निक्स का उपयोग करना चाहिए और पिछले पेपर से प्रक्टिस करनी चाहिए. लगातार रिवीजन, ध्यान भटकाने से मुक्त वातावरण और पर्याप्त नींद और व्यायाम के साथ एक स्वस्थ लाइफस्टाइल भी अहम भूमिका निभाती है. सबसे जरूरी बात, आत्मविश्वास बनाए रखना और अनावश्यक तनाव से बचना एक खास अंतर ला सकता है.