JNU PhD Admission 2025 Process: हमेशा चर्चाओं में घिरी राजधानी दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जुलाई 2025 है.
कौन कर सकता है अप्लाई?
जेएनयू पीएचडी एडमिशन 2025 के लिए वो कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिन्होंने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर्स डिग्री हासिल की हो, जिसमें कम से कम 55 प्रतिशत नंबर हो. वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को इसमें 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
इसके अलावा एम.फिल में भी पास उम्मीदवार इस प्रोग्राम के लिए कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जिन्होंने 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री ली है वो भी इसके पात्र है, लेकिन उनका कुल 75 प्रतिशत अंक होना चाहिए. साथ-साथ ही उम्मीदवार का संबंधित विषय में JRF, NET या GATE क्वालिफाइड होना जरूरी है.
प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल
मौखिक परीक्षा- 25 से 31 जुलाई तक होगी
पहली मेरिट लिस्ट- 11 अगस्त
दूसरी मेरिट लिस्ट- 29 अगस्त
तीसरी और आखिरी मेरिट लिस्ट- 15 सितंबर
अंतिम नामांकन और सत्यापन (Final Enrollment and Verification) की लास्ट डेट- 30 सितंबर
कैसे करें रजिस्ट्रशन?
रजिस्ट्रशन के लिए आपको सबसे पहले जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
अब PhD प्रवेश 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलने पर लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ मांगी गई डिटेल्स को लिखकर अच्छे से भरें.
अब ऑनलाइन आवेदन फीस के साथ फॉर्म को सबमिट कर दें.
लास्ट में पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें.