Robotics Education in Kerala: केरल देश का एक ऐसा राज्य है जो शिक्षा के मामले में सबसे आगे हैं. केरल देश का सबसे ज्यादा साक्षरता दर वाला राज्य है. शिक्षा के क्षेत्र में केरल ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है. केरल देश का पहला ऐसा राज्य बना है, जिसने 10वीं के कक्षा में रोबोटिक्स की पढ़ाई अनिवार्य कर दिया है. आगामी शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए राज्य में 2 जून से दसवीं के छात्रों को रोबोटिक्स की शिक्षा दी जाएगी. स्टूडेंट्स को रोबोटिक्स की शिक्षा थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरीकों से पढ़ाई जाएगी. बता दें कि इस साल राज्य में 10वीं के छात्रों की संख्या करीब 4 लाख 30 हजार हैं.
AI शिक्षा कंपलसरी
कक्षा 10वीं की आईसीटी कोर्स-बुक के छठे चैप्टर में ‘द वर्ल्ड ऑफ रोबोट्स' नामक चैप्टर को जोड़ा गया है. इस चैप्टर में रोबोटिक्स की बुनियादी समझ के बारे में बताया गया है. 10वीं के छात्रों को रोबोटिक्स की शिक्षा के साथ एआई को भी पढ़ाया जाएगा. इसलिए ये उम्मीद लगाया जा रहा है कि छात्रों द्वारा बनाए गए रोबोर्डट्स में उन्हें एआई भी देखने को मिल सकती है. एआई की मदद से छात्र अपने आप को आधुनिक दुनिया के काबिल बना सकेंगे. बता दें, इस साल के शैक्षणिक सत्र में जहां 10वीं के छात्रों के लिए रोबोटिक की शिक्षा अनिवार्य हो गई है. वहीं, 8वीं से 10वीं कक्षा के कोर्स बुक में एआई की पढ़ाई को भी जोड़ा गया है. छात्रों के लिए एआई की पढ़ाई करना भी अब अनिवार्य कर दिया गया है.
NTA ने जारी किया11,068 कैंडिडेट्स का रिजल्ट, आपने भी भरा था फॉर्म तो चेक कर लीजिए स्कोरकार्ड
रोबोटिक्स प्रैक्टिकल क्लास
रोबोटिक्स के प्रैक्टिकल क्लास में छात्रों को समझाया जाएगा कि रोबोट का सर्किट किस प्रकार तैयार किया जाता है. रोबोट में सेंसर को कैसे लगाया जाता और उसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा छात्रों को कई चिजें रोबोट बनाने और एआई के इस्तेमाल को लेकर बताया जाएगा. फिलहाल, राज्य में करीब 29 हजार छात्रों को रोबोट बनाने की किट मुहैया करवा दी गई है. बाकी के छात्रों को भी जल्द से जल्द किट धीरे-धीरे मुहैया करा दी जाएगी.
NTA ने जारी किया11,068 कैंडिडेट्स का रिजल्ट, आपने भी भरा था फॉर्म तो चेक कर लीजिए स्कोरकार्ड