NEET UG Result 2025 LIVE Update: नीट यूजी परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रिजल्ट आज यानी 14 जून 2025 को जारी हो सकता है. हालांकि, अब तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. ऐसे में जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर लेटेस्ट अपेडट चेक करते रहें.
NEET TOP 20 Females Topper Name: नीट यूजी रिजल्ट में इन 20 लड़कियों ने किया टॉप
अविका अग्रवाल
आशी सिंह
बदेह सिद्धी
तनीशा
ओरजा राजेश
तिशा जैन
रिशिका चौधरी
आशना
हारनी श्रीराम
शिरीन गुप्ता
निधि केजी
इश्मित कौर
बीदिशा माजे
नंदिका सरिन
मुस्कान
भाव्या जैन
भ्रामनी जाएना
दिपेन्य
सुहानी मित्तल
मुस्कान आनंद
NEET UG Result Cut Off List 2025: नीट यूजी कटऑफ क्या है?
जेनरल- 686–144
OBC- 143–113
SC- 143–113
ST- 143–113
NEET UG Toppers List: नीट टॉपर्स लिस्ट हुई जारी, यहां पढ़ें टॉप 10 रैंक होल्डर के नाम
महेश कुमार
उत्कर्ष अवधिया
क्रिशग्न जोशी
मरीनाल किशोर
अवीका अग्रवाल
जेनिल विनोदाभाई
केशव मित्तल
झा भव्या चिराग
हर्ष केदावत
आरव अग्रवाल
NEET UG Result OUT LIVE: नीट यूजी रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 जून दोपहर 1 बजे NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे में 4 मई को परीक्षा में बैठे उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर देख सकते हैं. साथ ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं. ये जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने एक्स हैंडल से किए लेटेस्ट पोस्ट के जरिए दी है.
NEET UG Result 2025 Live Update: नीट यूजी रिजल्ट 2025 घोषित
NEET (UG) 2025 Results are now LIVE!
All candidates are advised to check their email for their scorecards. You can also download your result using your login credentials at https://t.co/vupfOoDMx9#NEETUG2025 #NEETResult #NTA
National Testing Agency (NTA_Exams) June 14, 2025
NEET UG Result 2025 Out: नीट यूजी परीक्षा के नतीजे हुए जारी
नीट यूजी परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. छात्र अपने स्कोरकार्ड ईमेल पर चेक सकत हैं. साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर भी जाकर नतीजे देख सकते हैं.
NEET UG Result 2025 Latest Update: कुछ ही पलों में जारी होगा नीट यूजी का रिजल्ट!
नीट यूजी का रिजल्ट कुछ ही देर के बाद ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होने जा रहा है. छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ रेडी रहें.
NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी परीक्षा के मार्किंग पैटर्न क्या है?
सही उत्तर: +4 नंबर
गलत उत्तर: -1 नंबर
जबाव छोड़ने पर: 0 नंबर
NEET UG Result: नीट यूजी स्कोरकार्ड में क्या डिटेल मिलेगी?
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
कैटेगरी
अलग-अलग विषय में नंबर
टोटल नंबर
ऑल इंडिया रैंक
नीट कट-ऑफ नंबर
NEET UG Result 2025 Live: नीट यूजी परीक्षा पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने याचिका दायर करने वाले 75 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के नीट यूजी परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए हैं.
NEET UG Result 2025: पिछले साल कितने छात्र पास हुए हुए थे?
पिछले साल नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2024) में कुल 23,33,162 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 13,15,853 छात्र सफल हुए थे.
NEET Result 2025: दिल्ली के टॉप मेडिकल कॉलेज
नीट यूजी परीक्षा 2025 के रिजल्ट हो जाने के बाद मेडिकल कॉलेजों में MBBS काउंसलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जानें दिल्ली के बेस्ट मेडिकल कॉलेज के नाम.
AIIMS दिल्ली
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
MAMC दिल्ली
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
UCMS दिल्ली
ILBS, नई दिल्ली
NEET UG 2025 LIVE: नीट यूजी परीक्षा कितनी भाषाओं में हुई थी?
नीट यूजी परीक्षा 13 भाषाओं में हुई थी – हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, असमिया, मराठी, गुजराती, तमिल, ओडिया, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और उर्दू.
What is NEET UG Tie-Breaking Rule: क्या है नीट यूजी परीक्षा में टाई-ब्रेकिंग नियम?
टाई-ब्रेकिंग नियम के तहत अगर दो स्टूडेंट्स के नंबर एक बराबर आते हैं तो पहले ये देखा जाएगा बायोलॉजी (बॉटनी + जूलॉजी) में किसके ज्यादा नंबर हैं, जिसके ज्यादा अंक होंगे उसे हाई रैंक दी जाएगी.
वहीं, अगर बायोलॉजी में भी नंबर बराबर होंगे तो केमिस्ट्री में अधिक नंबर वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी.
इसके साथ ही अगर स्टूडेंट्स के बायोलॉजी और केमिस्ट्री के नंबर भी बराबर हुए तो फिजिक्स में जिस कैंडिडेट के अधिक नंबर होंगे उन्हें टॉप रैंक दी जाएगी.
इसके अलावा अगर छात्रों के इन तीनों सब्जेक्ट ही में नंबर एक बराबर होते हैं तो उस उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी, जिसके सभी विषयों (बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स) में गलत उत्तरों की संख्या कम होगी.
वहीं, अगर गलत उत्तरों की संख्या भी सेम निकली तो सही उत्तरों की संख्या वाला छात्र टॉप रैंक हासिल करता है.
NEET Result 2025 Final Answer Key: नीट फाइनल आंसर की कहां से चेक करें?
नीट यूजी फाइनल आंसर की जारी 14 जून को जारी कर दी गई है. छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET UG Result 2025 Steps to Download: नीट यूजी रिजल्ट चेक करने के आसान स्टेप्स
सबसे पहले एटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
यहां होम पेज पर NEET UG 2025 Result वाले लिंक पर क्लिक करें
अब एडमटि कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ लिखकर सबमिट करें.
इतना करते ही रिजल्ट आ जाएगा
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
NEET UG Result 2025 Live: आसंर-की जारी, रिजल्ट का इंतजार
नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आसंर की जारी होने के बाद से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. अब किसी भी वक्त एनटीए परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है.
NEET 2025 final answer Key OUT: नीट परीक्षा की फाइनल आसंर-की जारी
एनटीए ने नीट परीक्षा का फाइनल आसंर-की जारी कर दिया है. नीचे पीडीएफ की डायरेक्ट लिंक दी गई है.
NEET Result 2025: नीट रिजल्ट में अगर दो स्टूडेंट्स को सेम नंबर मिले तो क्या होगा?
कई बार छात्रों के मन में ये सवाल उठता है कि अगर नीट रिजल्ट में दो छात्रों के एक बराबर नंबर आते तो क्या होगा. बता दें, ऐसी स्थिति में टाई-ब्रेकिंग रूल की मदद से टॉपर तय किए जाते हैं. इसकी मदद से ऑल इंडिया रैंक और टॉपर का चयन कपना आसान हो जाता है. यह प्रक्रिया बिल्कुल ट्रांसपेरेंट होती है.
NTA NEET UG 2025 Result: नीट यूजी परीक्षा का कट-ऑफ क्या है?
बता दें, एनटीए नीट यूजी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की और MBBS कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ की भी घोषणा करेगा. पिछले साल जनरल कैटरगी के छात्रों के लिए ये कट-ऑफ प्रतिशत 50 था. वहीं, OBC, SC और ST उम्मीदवारों के लिए यह 40% था.
NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने से पहले जानें देश के टॉप मेडिकल कॉलेज के नाम
AIIMS, दिल्ली
PGIMER, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बेंगलुरु
JIPMER, पुडुचेरी
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई
NEET Result 2025 LIVE Update: MBBS के अलावा मेडिकल के बेस्ट कोर्स कौन से हैं?
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (Bachelor of Dental Surgery)
बैचलर ऑफ फॉर्मेसी (Bachelor of Pharmacy)
बीएससी नर्सिंग (Bachelor of Science in Nursing)
बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (Bachelor of Ayurveda Medicine and Surgery)
बैचलर ऑफ पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry)
NEET UG Result 2025: भारत में एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं?
देश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स के लिए कुल 1,18,190 सीटें हैं. 2024-25 सेशन में इनमें से 1,15,250 सीटों पर एडमिशन हुआ था. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) नीट यूजी 2025 के जरिए 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के तहत MBBS और BDS सीटों के लिए काउंसलिंग करेगी.
NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा?
नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. क्वालिफाइड कैंडिडेट्स पसंदीदा कॉलेज और प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. MBBS और BDS के अलावा भी मेडिकल क्षेत्र में कई कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें छात्र प्रवेश ले सकते हैं.
NEET UG Result Date: नीट यूजी लॉगिन के लिए जरूरी डिटेल्स
एप्लिकेशन नंबर
डेट ऑफ बर्थ
रजिस्टर्ड ईमेल ID
मोबाइल नंबर
सिक्योरिटी पिन (कैप्चा कोड)
NEET UG Result 2025 LIVE: नीट यूजी हेल्पलाइन नंबर
अगर किसी छात्र को नीट यूजी रिजल्ट या परीक्षा को लेकर कोई भी जानकारी चाहिए या फिर कोई समास्या आ रही है तो वह neetug2025@nta.ac.in मेल या फिर हेल्पलाइन नंबर पर 011-69227700 और 011-40759000 कॉल कर सकता है.
NEET UG Result 2025 LIVE Update: नीट यूजी परीक्षा कब हुई थी?
नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 7 मार्च तक चली थी. वहीं, एप्लिकेशन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 9 से 11 मार्च 2025 के बीच खुली थी. एनटीए द्वाका 30 अप्रैल 2025 को एडमिट जारी किया गया था. वहींस नीट यूजी की परीक्षा 4 मई को हुई थी.
NTA NEET UG 2025 Result LIVE Updates: ये है नीट यूजी रिजल्ट चेक करने की ऑफिशिलय वेबसाइट
neet.nta.nic.in
nta.ac.in
UMANG platform
DigiLocker
NEET UG 2025 Result Live Update: नीट परीक्षा के नतीजे बीते 5 सालों में कौन सी डेट को जारी हुए थे?
2020- 16 अक्तूबर
2021- 1 नवंबर
2022- 7 सितंबर
2023- 13 जून
2024- 4 जून
NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट जारी होने पर कैसे करें चेक?
नीट यूजी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
होमपेज पर NEET UG 2025 Result लिंक आपको शो हो जाएगी.
अब इसपर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स जैसे- डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर आदि दर्ज करें.
इतना करते ही नीट यूजी रिजल्ट आपके स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें.
NEET UG Result 2025 LIVE Update: नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार इस वक्त लाखों की संख्या में छात्र कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि आज नीट यूजी परीक्षा के नतीजे घोषित हो सकते हैं.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.