trendingNow12784030
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Interesting Facts: शाही होटलों के वॉशरूम में क्यों लगे होते हैं 2 बेसिन? वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Hotel Interesting Facts: महंगे और लग्जरियस होटल के वॉशरूम में दो-दो बेसिन क्यों लगे होते हैं, क्या है इसके पीछे की वजह? चलिए हम आपको बताते हैं...   

शाही होटल यूनिक फैक्ट
शाही होटल यूनिक फैक्ट
Deepa Mishra|Updated: Jun 02, 2025, 11:43 PM IST
Share

Luxurious Hotel Interesting Facts: लग्जरी और 5 स्टार होटलों में रहना किसको पसंद नहीं होता है. महंगे होटलों में रहने का अनुभव काफी शानदार होता है. वहां एक से बढ़कर एक फैसिलिटी और सर्विस होती है. ऐसे में अगर आपको लग्जरी और 5 स्टार होटलों में रहने का शौक है, तो आपने देखा होगा कि अधिकांश लग्जरी होटलों के कमरों के वॉशरूम में एक के जगह दो-दो बेसिन (सिंक) लगा होता है. क्या आपने कभी सोचा क्यों लग्जरी होटलों के वॉशरूम में एके के जगह दो-दो बेसिन क्यों लगा होता है. चलिए हम आपको इसके पीछे की वजह के बारे में बताते हैं. 

सुविधा 
अक्सर महंगे और लग्जरी होटल कपल और फैमिली को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाता है. उनकी सुविधाओं के बारे में बारीकी से सोचकर रूम को तैयार किया जाता है. इसके साथ ही रूम को इस तरीके से तैयार किया जाता है कि होटल में रहने वाले लोगों का अनुभव यादगार और शानदार हो. वो एक बार यहां आने के बाद दोबारा आने की इच्छा जरूर से रखें. ऐसे में वॉशरूम में दो बेसिन इसलिए लगाया जाता है, क्योंकि सुबह की जल्दबाजी में अगर रूम में 2 बेसिन होगा तो लोगों को काफी सहूलियत होती है. इसके साथ ही उनके समय का बचत भी होता है. 

लग्जरी का प्रतीक
आमतौर पर लोग हर जगह वॉशरूम में एक ही बेसिन देखने को मिलता है, लेकिन जो लोग महंगे और लग्जरी होटल में ठहरते हैं, उनमें सामान्य से कुछ अलग देखने की इच्छा होती है. इसलिए रूम में एक यूनिक टच देने की नियत से  महंगे होटलों के बाथरूम में दो बेसिन लगा होता है. वॉशरूम में दो बेसिन का होना लग्जरी का प्रतीक है. इससे रूम में ठहरने वाले लोगों को रॉयल फीलिंग आती है.  

Operation Sindoor निबंध कंपटीशन में आप भी लें भाग, जीते 10 हजार कैश के साथ खास इनाम

हाइजीन 
किसी भी रूम में बाथरूम का बहुत बड़ा रोल होता है. बाथरूम रूम का एक ऐसा हिस्सा होता है, जो जितना सुंदर हो रूम की शोभा उतनी बढ़ती है. खासकर महंगे होटलों में बाथरूम काफी बड़ा होता है. ऐसे में अगर सिर्फ एक बेसिन लगा हो तो वॉशरूम खाली-खाली सा लगेगा. इसलिए महंगे होटलों के बाथरूम में दो बेसिन लगाया जाता है. इसके साथ ही हाईजिन को मद्देनजर रखते हुए भी लग्जरी होटलों में दो बेसिन लगा होता है. 

10वीं, 12वीं, और ग्रेजुएट वालों के लिए BPCL में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Read More
{}{}