Viral Singer Kashish Mittal: आज के दौर में सोशल मीडिया कब किसी शख्स के टैलेंट को पूरी दुनिया के सामने लाकर रख दे, ये कोई नहीं जानता है. ऐसा ही कुछ हुआ है कशिश मित्तल के साथ. शायद पहले उनके बारे में कम ही लोग जानते होंगे, लेकिन उनकी एक वायरल वीडियो से अब वह सुर्खियों में छा गए हैं. हालांकि, वीडियो से ज्यादा उनकी प्रोफेशनल लाइफ लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है. चलिए बताते हैं आपको कौन हैं कशिश मित्तल?
आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई
कशिश मित्तल पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं. हमेशा से वह पढ़ाई में होनहार रहे हैं. 12वीं के बाद उन्होंने जेईई परीक्षा परीक्षा में टॉप किया. उन्होंने ऑल इंडिया 6वीं रैंक हासिल की. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री हासिल की. हालांकि, वो यहां पर रुके नहीं.
21 साल की उम्र में क्रैक की UPSC
आईआईटी के बाद कशिश ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की तैयारी की और मात्र 21 साल की उम्र में उन्होंने 58वीं रैंक के साथ इस परीक्षा को पास किया और आईएएस अधिकारी बने. उन्हें AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-यूनियन टेरिटरी)कैडर का आईएएस बनाया गया. करीब 9 सालों तक आईएएस के पद पर काम करने के बाद उन्होंने साल 2019 में इस पद से इस्तीफा दे दिया.
माइक्रोसॉफ्ट में किया काम
इसके बाद उन्होंने टेक की दुनिया में कदम रखा और साल 2020 में वह माइक्रोसॉफ्ट में प्रिंसिपल रिसर्च प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम किया. पांच सालों तक उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम किया और फिर कुछ नए की तलाश में लग गए. मार्च 2025 में उन्होंने इस पद से भी इस्तीफा दे दिया और अपना AI स्टार्टअप Disha AI शुरू किया, जिसके बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं कशिश ने जीवन में हर चीज को करके अपने जिंदगी को सफल बना दिया.
संगीत में भी कमाल
पढ़ाई और तमाम नौकरी के साथ-साथ उन्हें गाना गाने का भी शौक है. वह हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में माहिर हैं. बचपन से ही वह संगीत सीखना शुरू कर दिए थे. वहीं, हाल ही में उनका उनके अंदाज-ए-करम गाना जमकर वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम पर 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.