trendingNow12852714
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

सपने के लिए ड्यूटी के साथ की पढ़ाई, क्रैक की UGC NET परीक्षा; कांस्टेबल से बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर

Police Constable Bharti Yadav Success Story: पढ़ें भारती यादव की सफलता की कहानी, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए ड्यूटी के साथ पढ़ाई की और असिस्टेंट प्रोफेसर बन गईं. 

सपने के लिए ड्यूटी के साथ की पढ़ाई, क्रैक की UGC NET परीक्षा; कांस्टेबल से बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 24, 2025, 12:00 AM IST
Share

Bharti Yadav Success Story: अगर सपने पूरे करनी इच्छा हो तो इंसान बड़े-बड़े पहाड़ को भी पार कर सकता है. हालांकि, इस मंजिल तक पहुंचने के लिए मेहनत और सब्र का होना बेहद जरूरी है. ऐसी ही कुछ कहानी है महिला सिपाही भारती यादव की, जिन्होंने पुलिस की वर्दी की ड्यूटी निभाते हुए अपने सपने को पूरा किया. ऐसे में आज वो युवाओं के लिए प्रेरणा का जरिया बन गई हैं.  

हम बात कर रहे हैं महिला पुलिस कांस्टेबल भारती यादव की. उन्होंने दिन में ड्यूटी और रात में पढ़ाई करके यूजीसी-नेट जैसी कठिन परीक्षा को पास कर लिया है. अब तक थाने में ड्यूटी संभालने वाली भारती, छात्रों को पढ़ाएंगी. उन्होंने इस परीक्षा को पास करके अब शिक्षा के क्षेत्र मे कदम रखा है. साल 2021 में नरही थाने तैनात भारती के लिए ड्यूटी के साथ पढ़ना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उनका सपना था कि वो टीचर बनें, लेकिन उनका चयन सिपाही भर्ती में हो गया. 

मीडिया से बात करते हुए भारती यादव ने बताया कि पढ़ाई के लिए को समय तय नहीं है. हालांकि, इतना होना चाहिए कि जब भी आप कुछ पढ़ें तो उसे पूरे फोकस के साथ पढ़ें. अगर पूरे समर्पण के साथ आप किसी काम को करें तो सफलता आपको जरूर मिलेगी. वहीं, उनकी इस सफलता पर पूरे पुलिस विभाग भारती यादव पर गर्व महसूस कर रहा है. साथ ही लोग उन्हें ऐसे ही जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दे रहे हैं.  

MBBS के लिए विदेश जाकर पढ़ने का बना रहे प्लान? पहले पढ़ लें NMC की ये चेतावनी, वरना भारत में नहीं कर पाएंगे प्रैक्टिस

बता दें, भारती ने अपनी मेहनत और लगन के दम यूजीसी-नेट परीक्षा पास करके वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल किया है.  उनकी इस सफलता पर पुलिस विभाग के साथ-साथ पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. 

Read More
{}{}