Bharti Yadav Success Story: अगर सपने पूरे करनी इच्छा हो तो इंसान बड़े-बड़े पहाड़ को भी पार कर सकता है. हालांकि, इस मंजिल तक पहुंचने के लिए मेहनत और सब्र का होना बेहद जरूरी है. ऐसी ही कुछ कहानी है महिला सिपाही भारती यादव की, जिन्होंने पुलिस की वर्दी की ड्यूटी निभाते हुए अपने सपने को पूरा किया. ऐसे में आज वो युवाओं के लिए प्रेरणा का जरिया बन गई हैं.
हम बात कर रहे हैं महिला पुलिस कांस्टेबल भारती यादव की. उन्होंने दिन में ड्यूटी और रात में पढ़ाई करके यूजीसी-नेट जैसी कठिन परीक्षा को पास कर लिया है. अब तक थाने में ड्यूटी संभालने वाली भारती, छात्रों को पढ़ाएंगी. उन्होंने इस परीक्षा को पास करके अब शिक्षा के क्षेत्र मे कदम रखा है. साल 2021 में नरही थाने तैनात भारती के लिए ड्यूटी के साथ पढ़ना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उनका सपना था कि वो टीचर बनें, लेकिन उनका चयन सिपाही भर्ती में हो गया.
मीडिया से बात करते हुए भारती यादव ने बताया कि पढ़ाई के लिए को समय तय नहीं है. हालांकि, इतना होना चाहिए कि जब भी आप कुछ पढ़ें तो उसे पूरे फोकस के साथ पढ़ें. अगर पूरे समर्पण के साथ आप किसी काम को करें तो सफलता आपको जरूर मिलेगी. वहीं, उनकी इस सफलता पर पूरे पुलिस विभाग भारती यादव पर गर्व महसूस कर रहा है. साथ ही लोग उन्हें ऐसे ही जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दे रहे हैं.
बता दें, भारती ने अपनी मेहनत और लगन के दम यूजीसी-नेट परीक्षा पास करके वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल किया है. उनकी इस सफलता पर पुलिस विभाग के साथ-साथ पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.