trendingNow12858881
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

पंजाब की 3 सगी बहनों ने कर दिया कमाल! एक साथ क्रैक की यूजीसी नेट परीक्षा, मां करती मजदूरी, पिता हैं पुजारी

UGC NET Exam Success Story: पढ़ें तीन सगी बहनों की सफलता की कहानी, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग पहले प्रयास में UGC-NET परीक्षा पास कर लिया.    

AI
AI
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 28, 2025, 08:15 PM IST
Share

UGC NET Exam: कहते हैं कि अगर ऊंची उड़ान भरनी है तो मेहनत भी उतनी ताकत और शक्ति के साथ करनी होगी. ऐसा ही कुछ कमाल दिखाया है पंजाब की तीन सगी बहनों ने. एक ही परीवार की तीन बहनों से यूजीसी जैसी कठिन परीक्षा को अपने पहले की प्रयास में पास कर लिया है, जो अपने आप में एक बड़ी बात है. चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन कमाल करने वाली बहनें. 

तीन बहनों का कमाल
हम बात कर रहे हैं पंजाब की रहने वाली तीन सगी बहनों की, जिनका नाम रिम्पी कौर (28 साल), बेअंत कौर (26 साल) और हरदीप कौर (23 साल) है. तीनों ने ही देश की कठिन परीक्षाओं में शामिल यूजीसी नेट परीक्षा को एक साथ वो भी पहले प्रयास में पास कर लिया है. उनकी ये सफलता बताती है तीनों बहनें अपने सपने और परिवार के लिए कितनी समर्पण है.  

पढ़ाई से गरीबी होगी दूर
तीनों बहने बेहद गरीब परिवार से आती हैं. हालांकि, तीनों बहनों ने घर की तमाम मुश्किलों के बाद भी कभी हार नहीं माना बल्कि हमेशा एक दूसरे को मोटिवेट करके आगे बढ़ती रहीं. बता दें, तीनों ने ही अलग-अलग विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा पास की है. बहनों का मानना है कि आपकी पढ़ाई ही आपको गरीबी से बाहर निकाल सकती है. 

प्रोफेसर बनना है सपना
तीनों बहनों का सपना ही वह कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर बच्चों का पढ़ाएं और अपने घर की गरीबी को दूर करें. जानकारी के अनुसार, रिम्पी ने कंम्यूटर साइंस में इस परीक्षा को पास किया है. वहीं रिम्मी से छोटी बेअंत ने हिस्ट्री और सबसे छोटी हरदीप ने पंजाबी भाषा में इस परीक्षा को पास किया है. 

M.Tech-बी.टेक पास वालों के लिए नौकरी! बिना लिखित परीक्षा होगा सेलेक्शन, जानें कहां और कैस करें अप्लाई?

मां करती मजदूरी
जानकारी के अनुसार, इन तीनों बहनों के पिता ग्रंथी यानी पुजारी हैं. वहीं, उनकी मां मंजीत कौर दिहाड़ी मजदूर करती है, जिसके जरिए ही उनका घर चलता है. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी माता-पिता ने कभी अपनी बेटियों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी और यही वजह है आज वह इस मंजिल तक पहुंच पाई हैं. खास बात ये भी है कि तीनों बहनों ने बिना किसी कोचिंग के इस कठिन परीक्षा को पास किया है. 

Read More
{}{}