trendingNow12767498
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Literacy Rate: वाह! ये तो गजब है; भारत के इस राज्य में सब हैं पढ़े-लिखे, दिल्ली-केरल-MP रह गए पीछे

Mizoram Literacy Rate: क्या आपको पता देश का ऐसा कौन सा राज्य है जिसे पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया है? अगर नहीं जानते तो इस खबर में पढ़ें स्टेट का नाम. 

Literacy Rate: वाह! ये तो गजब है; भारत के इस राज्य में सब हैं पढ़े-लिखे, दिल्ली-केरल-MP रह गए पीछे
Muskan Chaurasia|Updated: May 21, 2025, 05:54 PM IST
Share

Mizoram India's First Fully Literate State: मिजोरम भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है.  यूएलएलएएस (अंडरस्टेंडिंग लाइफलांग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी) पहल के तहत मिजोरम भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है. इसकी घोषणा खुद सीएम ललदूहोमा ने मिजोरम विश्वविद्यालय में एक विशेष समारोह में की. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी और मिजोरम के शिक्षा मंत्री डॉ. वानललथलाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. 

सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट 
मिजोरम के सीएम लालदुहोमा इस बड़ी उपलब्धि पर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, इस उपलब्धि का जश्न के साथ हम आगे भी निरंतर शिक्षा, डिजिटल और व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से साक्षरता को बनाए रखने के लिए पूरी लगन के साथ काम करते रहेंगे. अब हमें डिजिटल साक्षरता, फाइनेंशियल साक्षरता और इंटरप्रेन्योर स्किल्स की ओर आगे बढ़ना होगा. ताकि मिजो समाज के सभी लोग सक्षम बन सकें. 

मिजोरम की साक्षरता दर
मंत्रालय के मुताबिक, देश के बाकी राज्य भी इस दिशा में काम कर रहे हैं. हालांकि, मिजोरम के छोटा राज्य है इसलिए छोटे राज्यों के लिए यह लक्ष्य हासिल कर थोड़ा आसान हो जाता है क्यों इनकी आबादी बाकी बड़ें राज्यों के मुकाबले काफी कम होती है. 2011 की जनगणना के अनुसार, मिजोरम की आबादी करीब 19.80 लाख है. हालांकि अब इसके करीब 25 लाख पहुंचने के अनुमान है. 2011 की जनगणना में मिजोरम की साक्षरता दर 91.33 प्रतिशत थी जो बीते 14 सालों में बढ़कर 98.2 फीसदी पहुंच गई है. 

जयंत चौधरी ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भी इस बड़ी उपलब्धि पर मिजोरम के सीएम को बधाई दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सीएम लालदुहोमा और प्रदेश के लोगों को ढेरों बधाई. नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मिजोरम को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषिट किया गया है. ये हम सब के लिए गर्व की बात है. 

Read More
{}{}