Success Story of Mohit Agrawal: हर छात्र का सपना होता है कॉलेज के बाद एक अच्छी नौकरी पाना. ऐसा ही एक सपना देखा था झारखंड के मोहित अग्रवाल ने, उन्होंने पूरी इसे मेहनत और लगन से अपने सपने को पूरा कर दिखाया है. मोहित को अमेरिका की टेक कंपनी Rubrik में 1.23 रुपये करोड़ का सालाना पैकेज मिला है. ये सफलता उन्होंने सिर्फ एक अच्छी पढ़ाई से ही नहीं, बल्कि सही दिशा और लगातार मेहनत से पाई है. पढ़िए छोटे से शहर से निकले इस टैलेंट की सफलता की कहानी...
बचपन से ही थे होशियार
डालटनगंज के मोहित की शुरुआती पढ़ाई वीपीएन ज्ञान निकेतन से हुई, जहां उन्होंने 10वीं में 94 फीसदी और फिर डीएवी स्कूल, डालटनगंज से 12वीं में 95 फीसदी अंक हासिल किए. उनके स्कूल के शिक्षक बताते हैं कि मोहित छठी क्लास में ही उन सवालों को हल कर लेते थे, जो आमतौर पर 12वीं के छात्रों के लिए होते हैं. मैथ्स और साइंस में उनकी गहरी समझ शुरुआत से ही दिखने लगी थी.
NIT जमशेदपुर में निखरा टैलेंट
मोहित ने NIT जमशेदपुर से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की. यहां उनका टैलेंट और ज्यादा निखर कर सामने आया. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने इंडस्ट्री के ट्रेंड्स को समझा और खुद को टेक्नोलॉजी के हर पहलू में मजबूत किया.
Google से इंटर्नशिप, अब मिला धमाकेदार ऑफर
मोहित की पहली बड़ी उपलब्धि रही गूगल में इंटर्नशिप, जिसने उनके करियर को नई दिशा दी. इसके बाद उन्होंने Rubrik के बेंगलुरु ऑफिस में इंटर्नशिप की, जिसने उन्हें फुल-टाइम नौकरी के रूप में 1.23 करोड़ रुपये का पैकेज दिलाया.
छोटे शहर के छात्रों के लिए बने मिसाल
मोहित ने छोटे शहर के युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है. उनकी कहानी यह साबित करती है कि बड़े शहरों या टॉप कॉलेजों की डिग्री से ही सफलता नहीं मिलती, बल्कि लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से सही दिशा में कड़ी मेहनत करक कोई भी छात्र ऊंचाइयों को छू सकता है. आज मोहित उन युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं.