How to Become Fashion Designer: अगर आप 12वीं पास और एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. जानें एक फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको कौन से पढ़ाई करनी होगी. पढ़ाई के बाद आपको कहां नौकरी मिल सकती है.
12वीं पास करने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए परेशान रहते हैं. वो परेशान रहते हैं कि आगे कौन से कोर्स में एडमिशन लेना बेस्ट होगा. वहीं, आज के समय में लोगों की काफी ज्यादा रूचि फैशन डिजाइनिंग की ओर बढ़ रही है. ज्यादातर लड़कियों के बीच ये करियर ऑप्शन काफी डिमांड में है. अगर आप फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो ये बेस्ट करिया ऑप्शन साबित हो सकता है.
Jammu Kashmir School Time: जम्मू-कश्मीर के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें क्या है वजह
12वीं के बाद फैशन डिजाइनर के लिए कौन सा कोर्स करें ?
अगर आप फैशन डिजाइनर के कोर्स की सर्च कर रहे हैं. तो आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास करनी होगी. इसके बाद आप फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. वहीं, अगर आप पहले ही किसी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके हैं तो फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं. साथ ही फैशन डिजाइनिंग के लिए कई डिप्लोमा कोर्स भी होते हैं.
ये हैं कोर्स के नाम
बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग
बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
एमए इन फैशन डजाइनिंग
मास्टर ऑफ फैशन मैनजमेंट
फैशन डिजाइनिंग करने के बाद जॉब के ऑप्शन
फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन होते हैं, जिससे आपको नौकरी मिलने में आसानी हो सकती है. आपने सुना होगा कि किसी बड़े इवेंट के लिए बॉलीवुड से लेकर बड़े-बड़े पॉलिटिशयन तक सभी फैशन डिजाइनर से ही कपड़े बनवाते हैं. ऐसे में ये सपना आपका भी पूरा हो सकता है. इस कोर्स को करके आप फैशन डिजाइनर, फैशन को-ऑर्डिनेटर, फैशन मार्केटर और टेक्निकल डिजइनर आदि बन सकते हैं.
क्या होती है सैलरी?
फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में नौकरी करने पर आपको शुरुआती समय में 18 हजार से 25 हजार तक सैलरी मिल सकती है. वहीं, जैसे-जैसे अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे सैलरी भी बढ़ेगी. इसके अलावा आप खुद का भी बुटिक या काम शुरू कर सकते हैं.