Mumbai Panipuri Seller Son Become IITan: कहते हैं कि अगर लगातार प्रयास करते रहो तो सफलता एक दिन जरूर मिलती है. ऐसी ही कुछ कहानी है हर्ष की, जिन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की और अपनी परेशानियों को सपने के बीच में नहीं आने दिया.
हम बात कर रहे हैं मुंबई के रहने वाले 19 साल के हर्ष गुप्ता की, जिन्होंने जेईई मेंस में 98.59 प्रतिशत नंबर के साथ जेईई एडवास्ंड परीक्षा को भी पास कर लिया है. हालांकि, पहले प्रयास में उन्हें मनपसंद कॉलेज में सीट नहीं मिली थी. ऐसे में उन्होंने हार ना मानते हुए दोबारा इस परीक्षा को क्रैक करके आईआईटी रुड़की में दाखिला लिया, लेकिन ये सफर आसान नहीं था.
बता दें, हर्ष के पिता मुंबई के कल्याण में एक छोटी पानी पूरी का ठेला लगाते हैं. वहीं हर्ष भी पिता के साथ उनकी मदद करते थे. आर्थिक तंगी के बावजूद हर्ष ने राजस्थान के कोटा में एक कोचिंग में जैसे तैसे पढ़ाई की और इस परीक्षा को पास किया.
CUET UG Result 2025 Out: सीयूईटी यूजी रिजल्ट हुआ जारी, cuet.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक
इस सफलता पर मीडिया से बात करते हुए हर्ष ने बताया कि असफलता मिलने पर आपको कभी हार नहीं मानना चाहिए बल्कि मेहनत और प्रयास लगातार करते रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि उनके पिता हमेशा से उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं. वह भले ही पानी पूरे बेचते हों, लेनिक उन्होंने कभी भी मेरे पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी.
हर्ष ने बताया कि जब वह 11वीं में फेल हुए थे, तो लोगों ने काफी ताना मारा था, लेकिन उन्होंने नकारात्मक सोच को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया बल्कि कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई की और 12वीं की परीक्षा पास की. जेईई मेंस परीक्षा के लिए वह रोजाना 10-12 घंटे की पढ़ाई करते थे. साथ ही मोबाइल से खुद को दूर रखते थे.
Muharram 2025: मुहर्रम की छुट्टी कब है? जानें क्या आपके राज्य में बंद रहेंगे स्कूल