trendingNow12784664
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Indian Universites: भारत की ये यूनिवर्सिटी ने अपने स्टूडेंट्स को इस साल दिए 2.74 करोड़ रुपये?

Higher Education Funding: यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों, मान्यता प्राप्त संस्थानों और एकेडमिक डिपार्टमेंट में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को कई योजनाओं के तहत मदद मिली.

Indian Universites: भारत की ये यूनिवर्सिटी ने अपने स्टूडेंट्स को इस साल दिए 2.74 करोड़ रुपये?
chetan sharma|Updated: Jun 03, 2025, 01:17 PM IST
Share

2.74 Crore Rupees Education Fund: मुंबई यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर और सामाजिक रूप से पिछड़े छात्रों को कुल 2.74 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है. यूनिवर्सिटी के छात्र विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही चार कल्याणकारी योजनाओं के जरिए यह मदद बांटी गई है.

रिकॉर्ड तोड़ सहायता राशि 

मुंबई यूनिवर्सिटी के मुताबिक, इस साल दी गई सहायता इन योजनाओं के तहत अब तक की सबसे ज्यादा सालाना राशि है, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं:

  • 2020-21 में 1,57,82,080 रुपये

  • 2021-22 में 1,77,37,000 रुपये

  • 2022-23 में 2,09,42,738 रुपये

  • 2023-24 में 2,42,31,700 रुपये

  • 2024-25 में 2,74,16,340 रुपये

मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रविंद्र कुलकर्णी ने कहा, "यह पहल मुंबई यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित छात्रों की एजुकेशनल जर्नी को सपोर्ट करने के लिए एक सराहनीय कदम है. हर साल, यूनिवर्सिटी यह सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा बजट अलॉट करती है कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को इन योजनाओं का फायदा मिल सके.

किन योजनाओं के तहत मिली मदद?

यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों, मान्यता प्राप्त संस्थानों और एकेडमिक डिपार्टमेंट में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को कई योजनाओं के तहत मदद मिली, जैसे:

  • बुक बैंक योजना: इस योजना के तहत 1.06 करोड़ की राशि 27,471 एफिलिएटेड कॉलेजों के स्टूडेंट्स और 57 एकेडमिक डिपार्टमेंट्स के स्टूडेंट्स को बांटी गई.

  • आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े छात्रों के लिए वित्तीय सहायता योजना: 198 कॉलेज स्टूडेंट्स और 22 विभाग के छात्रों को 6.38 लाख रुपये की राशि बांटी गई.

  • कॉलेजों में अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों को सहायता: 21 कॉलेजों के 1,950 स्टूडेंट्स (1,103 लड़के और 847 लड़कियां) को 1.01 करोड़ रुपये की राशि दी गई.

  • यूनिवर्सिटी विभागों में SC/ ST/ DT/ NT छात्रों को सहायता: अलग अलग डिपार्टमेंट के 120 छात्रों को 60 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई.

  • आवेदन छात्र विकास विभाग द्वारा बनाए गए एक खास पोर्टल के जरिए ऑनलाइन जमा किए गए थे, ताकि सहायता का वितरण सुव्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से हो सके.

महाराष्ट्र FYJC दाखिले 2025: आज आखिरी तारीख

इस बीच, फर्स्ट-ईयर जूनियर कॉलेज (FYJC) दाखिले 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज बंद हो रहे हैं. पहले इसे 3 जून तक बढ़ाया गया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahafyjcadmissions.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

महाराष्ट्र FYJC 2025 के लिए रिवाइज्ड एडमिशन शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. प्रोविजनल जनरल मेरिट लिस्ट 5 जून 2025 को जारी की जाएगी, जिसके बाद छात्रों को जरूरी सुधार करने के लिए 6 जून से 7 जून तक आपत्ति/ करेक्शन विंडो मिलेगी.

NEET UG: इंडियन स्टूडेंट्स मेडिकल एजुकेशन के लिए रूस को क्यों करते हैं पसंद?

इसके बाद, फाइनल जनरल मेरिट लिस्ट 8 जून को जारी की जाएगी, जो आवेदकों के लिए फाइनल रैंकिंग तय करेगी. कोटा-बेस्ड एडमिशन - जिसमें अल्पसंख्यक, इन-हाउस और मैनेजमेंट कोटा शामिल हैं, 9 जून से 11 जून के बीच होंगे. इसके बाद, कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 10 जून को प्रदर्शित की जाएगी.

Sarkari Naukri: SSC ने 10 वीं 12वीं पास वालों से मांगे आवेदन, 2000 से ज्यादा पदों पर चल रही भर्ती

Read More
{}{}