trendingNow12597321
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

21वीं सदी में स्वामी विवेकानंद की प्रासंगिकता, आज भी युवाओं की तकदीर बदलने की ताकत रखते हैं उनके विचार

Swami Vivekananda Thoughts: स्वामी विवेकानंद का दृष्टिकोण स्पष्ट था कि समतामूलक समाज के निर्माण से ही भारत फिर अपनी पुरानी गरिमा को हासिल कर सकता है. उनके ये विचार आज भी सामाजिक और राजनीतिक सुधारों के लिए बेहद प्रासंगिक हैं. 

21वीं सदी में स्वामी विवेकानंद की प्रासंगिकता, आज भी युवाओं की तकदीर बदलने की ताकत रखते हैं उनके विचार
Arti Azad|Updated: Jan 11, 2025, 08:33 PM IST
Share

Relevance of Swami Vivekananda In 21st Century: स्वामी विवेकानंद, भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के महान प्रवर्तक, आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा के असीम स्रोत हैं. उनके विचार न केवल आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की राह दिखाते हैं, बल्कि 21वीं सदी के चुनौतीपूर्ण समय में युवाओं को सार्थक जीवन जीने का मार्ग भी दिखाते हैं. यह आर्टिकल विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता और युवाओं की तकदीर बदलने की उनकी अद्वितीय शक्ति के बारे में है...

युवाओं के आदर्श और प्रेरणा स्रोत
स्वामी विवेकानंद ने 1893 में शिकागो धर्म संसद में अपने ऐतिहासिक भाषण से दुनिया को भारतीय संस्कृति और आध्यात्म का परिचय दिया. उन्होंने युवाओं को आत्मविश्वास, आत्म-निर्भरता और समाज सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उनका संदेश था कि "उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए."

चार सूत्री मंत्र
विवेकानंद ने युवाओं को जीवन में सफलता के लिए चार स्तंभ बताए. ये चार सूत्री मंत्र भौतिक, सामाजिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक खोज है. उन्होंने युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बनने पर बल दिया. उनका मानना था कि सार्थक जीवन के लिए व्यक्ति को शरीर, समाज, ज्ञान और आत्मा का संतुलन बनाना चाहिए.

शारीरिक और बौद्धिक शक्ति का महत्व
स्वामी विवेकानंद ने शारीरिक तंदुरुस्ती और बौद्धिक विकास को समाज सेवा और आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक बताया. वे कहते थे, "आप गीता पढ़ने से ज्यादा फुटबॉल खेलकर स्वर्ग तक पहुंच सकते हैं." उनके अनुसार, "शक्ति ही जीवन है, और कमजोरी मृत्यु."

सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण
विवेकानंद का मानना था कि समाज की सेवा करना, ईश्वर की सच्ची पूजा है. उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया और कहा कि सामाजिक सेवा के माध्यम से आत्मिक शुद्धि और सामाजिक विकास दोनों संभव हैं. उन्होंने जाति और वर्ग भेद को समाप्त करने का आह्वान किया और एक समान समाज का सपना देखा.

आध्यात्मिक खोज और आत्मा का उत्थान
स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को भौतिकता के साथ आध्यात्मिक खोज की राह पर चलने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "जीवन अल्पकालिक है, लेकिन आत्मा अजर और अमर है." उनकी दृष्टि में आध्यात्मिकता मानसिक शांति और बड़े जीवन के उद्देश्यों को पाने का साधन है.

युवाओं की जिम्मेदारी: भारत को विश्व गुरु बनाना
आज की पीढ़ी के लिए स्वामी विवेकानंद का संदेश और भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा था कि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए आत्मबल और राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत युवा चाहिए. अब समय आ गया है कि युवा विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलें और उनके सपनों का भारत बनाएं.

शिक्षा: चरित्र निर्माण का आधार
स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा को चरित्र निर्माण का प्रमुख साधन माना. उनका कहना था, "शिक्षा केवल जानकारी का संग्रह नहीं है, बल्कि यह वह प्रक्रिया है जो व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण करती है." उन्होंने ऐसी शिक्षा पर जोर दिया जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाए और उसे समाज के लिए उपयोगी बनाए. उनके विचार में शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार पाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए.

समाज में समता-एकता की पहल
विवेकानंद ने जाति, वर्ग और भेदभाव को समाज की सबसे बड़ी बाधा माना. उनका संदेश था कि समाज की एकता ही उसकी शक्ति है. उन्होंने कहा, "भारत में जाति समस्या का समाधान समाज के निचले स्तर को ऊपर उठाने में है."

Read More
{}{}